सौरभ-मोहित को मिला मैन ऑफ द मैंच बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव ओया में स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन आज सोमवार को मैंच कश्यप क्रिकेट क्लब मीरापुर और चौहान क्रिकेट क्लब नगला उमेदी के बीच खेला गया। जिसमे नगला उमेदी के कप्तान अनूप सिंह ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए मीरापुर की टीम के ओपनर खिलाड़ी गौरव मात्र छह रन बनाकर ही आउट हो गए। इसके बाद मोहित ने टीम की स्थिति को मजबूत करते हुए 34 रन बनाएं। सोनू ने 15, दीपक ने 11 रन आपनी टीम को दिए और निर्धारित 12 ओवर में छह विकेट खोकर 94 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद 95 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी नगला उमेदी की टीम की शुरुआत बहुत ही निराशा जनक रही उनके दो विकेट 10 रन पर ही गिर गए। पूरी टीम नौ विकेट खोकर 90 रन ही बनी सकी। इस प्रकार मीरापुर की टीम चार रनों से विजयी घोषित की गई। जिसमें मोहित को मैन ऑफ द मैच दिया गया। इसके बाद दूसरा मैच सिंह क्रिकेट क्लब खेड़ा जलालपुर और रॉयल क्रिकेट क्लब गोठा के बीच खेला गया। जिसमें खेड़ा जलालपुर के कप्तान संकेत ठाकुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जिनकी टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 119 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें बल्लेबाज प्रिंस ने अर्दशतक लगाते हुए 52 रन बनाए। गोठा की तरफ से दीपक ने तीन विकेट लिए। इसके बाद 120 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी गोठा की टीम के ओपनर सौरव और टीटू ने अच्छी शुरुआत की। जिसमें टीटू ने 25 और सौरव 47 रन की नाबाद बनाएं। 10 वें ओवर में छह विकेट खोकर गोठी की टीम ने जीत दर्ज की। जिसमें सौरव को मैन ऑफ द मैच रहे। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष विशन सिसौदिया, सुखवेन्द्र चौहान, अनुज तोमर, रामसेवक, संदीप सिसौदिया, सत्यपाल सिंह, दिनेश सिंह, सोनू राठौर, संगम सिंह, शेषवीर, देवपाल सिंह आदि मौजूद रहे।