विवाहिता ने फांसी लगाने का किया प्रयास,मौके पर पहुंची पुलिस

download

उझानी।नगर के एक मौहल्ले में विवाहिता ने फांसी लगाने का प्रयास किया।माँ को फांसी लगाते देख बच्चो ने शोर मचा दिया।शोर की आवाज सुन मौहल्ले के लोगों ने पहुंचकर महिला को बचाया।

सोमवार की सांय नगर के मौहल्ला पठान टोला निवासी इजहार उर्फ बब्बू की पत्नी सायमा (25) ने फांसी लगाने का प्रयास किया।फांसी लगाते देख सायमा के बच्चे चीख पड़े।चीख-पुकार की आवाज सुन मौहल्ले वाले घर की तरफ दौड़ पड़े और विवाहिता को बचाया वहीं मौजूद भीड़ में से लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई।मौहल्ले के लोगों ने बताया इजहार उर्फ बब्बू दिल्ली में सिलाई का काम करता है।घर में उसकी पत्नी सायमा और दो बच्चे रहते हैं।