जंगल में बकरी चराने गई महिला व बच्चे को मधुमक्खी ने काटा,रैफर

WhatsApp Image 2021-02-15 at 5.19.11 PM

उझानी।कोतवाली क्षेत्र के गांव में रहने वाली एक महिला व बच्चा जंगल में बकरी चरा रहे थे कि अचानक मधुमक्खी छिड़ गई और महिला व बच्चे को काट लिया।मधुमक्खी के काटने के कारण महिला व बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गये।परिजनों ने दोनों घायलो को एम्बुलेंस द्वारा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।

सोमवार की दोपहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर निवासी तुलाराम की विधवा पुत्री प्रीति (30) अपने पिता के साथ ही रहती है।दोपहर वह बकरी चराने गांव के बाहर जंगल में गई थी तभी गांव का ही रीतेश (4) वर्षीय पुत्र प्रदीप भी उसके साथ बकरी चराने चला गया।जंगल में जब वह बकरी चरा रही थी तभी मधुमक्खियां छिड़ गईं और प्रीति व रीतेश पर चिपक ग्ई।ग्रामीणों ने जब मधुमक्खी चिपकी देखी तो बमुश्किल उन्हें भगाया और घायलों को एम्बुलेंस द्घारा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।