बदायू में चूहे की हत्या पर मुकदमा और पहली गिरफ्तारी

चूहे की कीमत दस रुपए,जुर्माना 50 से सौ रुपए,तीन से पांच माह की गिरफ्तारी का प्रावधान
चूहे का बरेली के आरवीआरआई में होगा पोस्टमार्टम
बदायूं। यह रोचक मामला यूपी के बदायूं का है। आदमी की हत्या पर पुलिस भले तुरंत आरोपी की गिरफ्तारी को उसके घर दबिश नहीं दे,लेकिन चूहे की हत्या पर पुलिस ने तुरंत आरोपी के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया हे।
गौर से देखिए ध्यान से देखिए इसी शख्स ने बड़ी बेरहमी से चूहे की हत्या की है। अब आप भी सावधान हो जाइए,अपनी बीबी को भी आगाह कर दीजिए,अपने बच्चो को भी दे दीजिए सख्त हिदायत,घर में चूहे भले कितना ही नुकसान कर दे,उन्हे भूल कर भी पिंजरे में बंद मत करना,प्रताडिंत मत करना,अब चूहे की हत्या की तो सपने में भी मत सोचना,बरना जेल की हवा खानी पड़ सकती है।

अब आपको बताते है विस्तार से,दरअसल यह रोचक मामला यूपी के बदायू शहर के मोहल्ला पनवड़िया से जुड़ा हुआ। शहर के मोहल्ला कल्याण नगर निवासी विकेंद्र पशु प्रेमी व पीएफ संस्था के अध्यक्ष है। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि वह शहर के गांधी ग्राउंड चौराहे के पास से गुजर रहे थे। इस दौरान पनवड़िया मोहल्ला निवासी मनोज कुमार पिंजरे में बंद एक चूहे को ले जा रहा था। उन्होंने उसका पीछा किया तो देखा आरोपी मनोज चूहे की पूछ में सुतली से पत्थर बांधकर वहां मौजूद नाले में फेंक रहा है। विकेंद्र इस घटनाक्रम को पहले मोबाइल में कैद किया। इसके बाद नाले में कूदकर चूहे को बमुश्किल निकाला, लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी। विकेंद्र ने आरोपी से इस करतूत का विरोध किया तो वह विरोध करने लगा। आरोपी इसी इलाके में मिट्टी के बर्तन व दीये बनाने का काम करता है। विकेंद्र ने बताया कि उसकी तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसके घर दबिश देकर गिरफ्तार किया।
कोतवाली सदर पुलिस ने
उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को लेटर लिख कर पोस्टमार्टम कराने को कहा, इस पर उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बदायू में चूहे के पोस्टमार्टम की व्यवस्था नहीं होने की बात कहते हुए हाथ खड़े कर दिए। उन्होंने बरेली आर वी आर आई को पत्र लिखा और पोस्टमार्टम को पत्र लिख कर चूहे के शव को भेज दिया। अब बरेली आर वी आर आई में चूहे का पोस्टमार्टम होगा।
इधर, पुलिस आरोपी को पकड़कर कोतवाली ले आई,पहले पुलिस ने चूहे के हत्यारोपी का शांतिभंग में चालान करके इस मामले से अपना पीछा छुड़ाने की कोशिश की। लेकिन कोतवाली पुलिस चूहे के पोस्टमार्टम को पत्र लिख कर फंस गई। साथ ही बदायू पुलिस ने ट्विटर पर भी जवाब में लिख दिया कि इस मामले में विधिक करवाई की जा रही है।
हम आपको बदायू पुलिस का ट्विटर पर जवाब,पुलिस का पोस्टमार्टम को लिखा गया पत्र, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी का पत्र स्क्रीन पर दिखा रहे हे,ध्यान से देखिए, गौर से देखिए,इंसान की हत्या में पुलिस इतनी टेंशन में नहीं आती होगी जितनी कि एक चूहे की हत्या होने पर पुलिस टेंशन में आ गई है।
इधर पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा भी चूहे के हत्यारोपी के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराने को ज़िद पर अड़ गए ही,आप भी गौर से सुनिए पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा क्या कह रहे है।
अब चूहे की हत्या मामले में कानून क्या कहता है,इस पर बात करते हैं। हमने कुछ अधिवक्ताओं से इस संबंध में बात की। अधिवक्ता कहते हे कि चूहे की हत्या मामले में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत 11वन एल की धारा में मुकदमा दर्ज होगा। चूहे की कीमत दस रुपए के करीब है,इसलिए आईपीसी की धारा 428 लगेगी,जिसमे 50 से 100 रुपए जुर्माना या तीन से पांच माह की सजा का प्रावधान है। पशु पची,जीव जंतु की कीमत 50 रुपए से अधिक होने पर धारा 429 लगती तो जमानत में दिक्कत होती,जुर्माना और सजा दोनो बढ़ जाती। इसलिए धारा 428 लगने पर सहजता से आरोपी को जमानत मिल जायेगी। फिलहाल मनोज कुमार चूहे को मार कर कानून में शिकंजे में फंस गए है। चूहे की गिरफ्तारी का पहला मामला होने की वजह से यह मामला देश भर में सुर्खियां बटोर रहा है। आप भी सावधान हो जाइए,चूहे को मत मारना बरना जेल की हवा खानी पड़ सकती है।

मामला सदर कोतवाली क्षेत्र मोहल्ला पनवड़िया से जुड़ा हुआ। शहर के मोहल्ला कल्याण नगर निवासी विकेंद्र पशु प्रेमी व पीएफ संस्था के अध्यक्ष है। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि गुरुवार को वह शहर के गांधी ग्राउंड चौराहे के पास से गुजर रहे थे। इस दौरान पनवड़िया मोहल्ला निवासी मनोज कुमार पिंजरे में बंद एक चूहे को ले जा रहा था। उन्होंने उसका पीछा किया तो देखा आरोपी मनोज चूहे की पूछ में सुतली से पत्थर बांधकर का वहां मौजूद नाले में फेंक रहा है। विकेंद्र इस घटनाक्रम को पहले मोबाइल में कैद किया। इसके बाद नाले में कूदकर चूहे को बमुश्किल निकाला, लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी। विकेंद्र ने आरोपी से इस करतूत का विरोध किया तो वह विरोध करने लगा। आरोपी इसी इलाके में मिट्टी के बर्तन व दीये बनाने का काम करता है। विकेंद्र की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसके घर दबिश देकर गिरफ्तार किया। इसके बाद उसका शांतिभंग में चालान कर दिया।
विकेंद्र चूहे के शव को लेकर आरवीआरआई रवाना
विकेंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में चूहे के शव के पोस्टमार्टम कराने की भी मांग की। इस पर विकेंद्र ने उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखा। इस पर उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने अपनी सहमति जताते हुये चूहे के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिये आरवीआरआई जाने का सुझाव दिया। विकेंद्र शुक्रवार दोपहर चूहे के शव को बरेली के आरवीआरआई लेकर रवाना हो गये है। कोतवाल हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गयी है।