मदर एथीना स्कूल में भव्य ‘बाल मेले’ का समापन,श्रेष्ठ स्टॉल पुरस्कृत

बदायू। विगत दो वर्षों से कोविड-19 महामारी के कारण संपूर्ण संसार का जीवन लगभग ठहर सा गया था। शैक्षणिक संस्थाओ में ऑनलाइन शिक्षा के चलते बच्चे हर प्रकार की शारीरिक, भौतिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से दूर होते हुए लगभग शिक्षा के वास्तविक स्वरूप को भूलने लगे थे। किंतु ईश्वरीय कृपा से अब जब सब कुछ सामान्य हुआ है तब ऐसे में मदर एथीना स्कूल द्वारा बच्चों को एक लंबे अंतराल के बाद शिक्षा के प्रयोगात्मक स्वरूप को जीवन में उतारने एवं कुछ करके सीखने का अवसर प्रदान करने हेतु एक बेहद ही भव्य ‘बाल मेले’ का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिले के मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज जी को आमंत्रित किया गया था । साथ ही विशेष अतिथि के रूप में सत्र 2021-22 के हाईस्कूल एवं इंटर की बोर्ड परीक्षाओं में विद्यालय में सर्वश्रेेष्ठ अंक लाकर विद्यालय को गौरवान्वित करने वाले कक्षा-12 के स्पर्श रस्तोगी के अभिभावक मोहित रस्तोगी एवं श्वेता रस्तोगी तथा कक्षा-10 की समृद्धि गुप्ता के अभिभावक अनिल कुमार गुप्ता एवं मनीषा गुप्ता को आमंत्रित किया गया। बाल मेले में विद्यार्थियों ने कुल 52 दुकानें लगाई जिनको विधिवित व्यावसायिक तरीके से विद्यार्थियों के मध्य वितरित किया गया था। दुकानों में खाद्य-पदार्थों एवं विभिन्न प्रकार के खेलों आदि का व्यवसाय किया गया था। इस बाल मेले में मुख्य आकर्षण का केंद्र अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को कुछ प्रमुख सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करते हुए समाज के विकास में योगदान प्रदान करना था।

जिसके अंतर्गत ‘रेन वाटर हार्वेस्टिंग’ के टेडीशनल एवं मॉडर्न मैथड के बारे में बताने के साथ ही साक्षरता अभियान के माध्यम से लोगों को सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न सेवाओं एवं योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने हेतु मॉडल तैयार किए गए थे। बच्चों को डाकघर एवं एक्वेरियम के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए उनके भी मॉडल तैयार किये गये थे। इसके अलावा भारतीय संस्कृति की प्राचीन एवं अक्षुण्य पहचान उसकी ग्रामीण सभ्यता को भी जीवंत रूप से उभारा गया था। दर्शकों के लिए सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र वर्तमान में सर्वाधिक पसंद की जाने वाली नई पीढ़ी हेतु ‘सेल्फी कार्नर’ रहा जोकि वास्तव में ही बेहद आकर्षक था और लोगों को अनंत आकाश की ऊँचाइयों को छूने के लिए पंख प्रदान कर रहा था।

बाल मेले के प्रारंभ में विद्यालय की मुख्य अतिथि ऋषि राज जी के साथ निदेशिक चयनिका सारस्वत, निदेशक सुकल्प सारस्वत एवं प्रधानाचार्या पवित्रा यादव ने मेले में प्रत्येक विद्यार्थी की दुकान पर जाकर उसका उद्घाटन कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही भविष्य में स्वरोजगार की पहल को आगे बढ़ाते हुए जीवन में उच्चतम सफलता प्राप्त करने हेतु आशीर्वाद प्रदान किया। विद्यालय के बाल मेले के रचनात्मक गेट से लेकर पूरे बाल मेले की सजावट का अनुपम एवं अनोखा सराहनीय कार्य शिक्षकों के निर्देशन में विद्यार्थियों द्वारा ही किया गया जोकि दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देने वाला था साथ ही विद्यार्थियों में आत्म-कौशल के गुण को विकसित करने वाला भी था। मदर एथीना स्कूल के बाल मेले मंे शहर के अन्य स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं विद्यार्थियों ने भी मेले में आकर उसकी शोभा को और अधिक बढ़ा दिया। मेले के अंत में लकी ड्रा का आयोजन भी किया गया था जिसमें कि प्रथम विजेता को स्मार्ट फोन, द्वितीय विजेता को ट्राली बैग एवं तृतीय विजेता को इलेक्ट्रॉनिक केतली उपहार स्वरूप प्रदान की गई। मेले में दुकान लगाने वाले विद्यार्थियों में आत्मविश्वास के साथ-साथ कार्य को और अधिक लगन और मेहनत के साथ करने के लिए उत्साहवर्धन हेतु प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता स्टॉल को क्रमशः ₹ 5,000, ₹ 3,000 तथा ₹ 2,000 का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।

