मुजरिया। मुजरिया से कछला मार्ग पर बितरोई से शराब पीकर लौट रहे दो बाइक सवार तेज स्पीड से आते समय जीयोरा पार वाला चौराहे पर आकर जियोरा बाजार से अपने घर जा रहे एक बाइक सवार की बाइक में जोरदार टक्कर लगने से दोनों बाइक सवारों पर बैठे तीन युवकों की गंभीर रूप से चोट लगने से लहूलुहान हो गए वहां पर मौजूद लोगों ने 108 नंबर एंबुलेंस को बुला करके अस्पताल में उपचार हेतु भिजवाया है जानकारी के अनुसार बताया जाता है की अनेकपाल पुत्र शिफ्टर यादव निवासी मुजरिया गांव वीरेंद्र पुत्र राम रहीम यादव निवासी मुजरिया गांव अपनी बाइक से बितरोई शराब के ठेके पर शराब पीकर के लौटते समय तेज स्पीड से आ रहे बाइक से उधर सत्यपाल पुत्र ताराचंद निवासी पार वाला जियौरा बाजार से सब्जी लेकर लौट रहे रोड क्रास करते समय आमने सामने से दोनों बायको में जबरदस्त भिड़ंत होने से तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को मौजूद ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस को फोन करके उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया है तीनों घायलों में किसी ने थाने में कोई तहरीर नहीं दी है बताया जाता है कि अनेक पाल यादव सहसवान विधायक बृजेश यादव का कार चालक बताया जा रहा है