लॉर्ड कृ-ुनवजयणा इण्टरनेष्नल स्कूल मेें वृद्वजनों का सम्मान और उनके देखभाल के प्रति जागरुकता ब-सजयाने के लिए अंतररा-ुनवजयट्रीय वृद्वजन दिवस मनाया गया। जिसमें स्कूल अध्यक्ष वेदव्रत त्रिवेदी व उपाध्यक्ष तेजस्व ़ित्रवेदी, निदेषक छवि -रु39यार्मा, रीता -रु39यार्मा, देवव्रत त्रिवेदी एवं सभी षिक्षकगण कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का -रु39याुभांरम्भ वरि-ुनवजयठ लीडर समाजवादी पार्टी पीयू-ुनवजया रंजन यादवजी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने तरह-ंउचयतरह केे वस्त्र पहनकर (फैंसी ड्रेस) से हमारे देष के महान क्रान्तिकारियो का अभिनय प्रस्तुत किया और नुक्कड़ नाटक कर बच्चों ने वृद्वजनो का सम्मान एवं सफाई के प्रति जागरुक कर सभी को स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक नया संदेष प्रस्तुत किया। और इसी के साथ -ंउचय साथ स्कूल अध्यक्ष वेदव्रत त्रिवेदी जी ने बच्चो को यह बताया कि भारत में बच्चों को घरों मे यह षिक्षा दी जाती है कि किसी भी स्थिति में बड़ो का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है व हमें अपने आस -ंउचय पास रहने वाले सभी बड़े लोगो का सम्मान करना चाहिए। हमारे देष में बडे लोगो को घर की नींव सम-हजया जाता है, और उनके आषीर्वाद को किसी भी काम में सबसे बड़ा सहायक माना जाता है। इसलिए हमारे देष में सभी अपने से बड़ो का सम्मान और आदर करते है। पीयू-ुनवजया रंजन यादवजी ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रमों की भूरि-ंउचयभूरि प्रषंसा की । विद्यालय के अध्यक्ष वेदव्रत त्रिवेदी ने अंतररा-ुनवजयट्रीय वृद्वजन दिवस पर नाटक के प्रस्तुतिकरण पर उसमे भाग लेने वाले बाल कलाकारों को उनके अच्छे अभिनय के लिए धनराषि देकर प्रोत्साहित किया ।