मदर एथीना स्कूल में आज ‘गांधी जयंती’ को बड़े ही भव्य समारोह के रूप में आयोजित किया गया जिसमें कि विभिन्न कार्य क्रम शामिल थे। सर्वप्रथम विद्यालय की निदेशिका महोदया चयनिका सारस्वत, प्रधानाचार्या महोदया आदि ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्राें
पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात् विद्यालय के हेड ब्यॉय गर्वित गुलाटी एवं हेड गर्ल ओजस्वी सिंह ने क्रमशः हिंदी तथा अंग्रेजी में अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया। इसके बाद रामधुन एवं एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात् श्रीमान विशाल गुप्ता एवं समन्वयिका कु0 कोमल पाठक द्वारा हिंदी तथा अंग्रेजी में गांधी जी के जीवन से संबंधित आदर्शों को जीवन में अपनाते हुए स्वयं भी जीवन में ऊँचे उठने हेतु प्रेरित किया गया। कक्षा-1 से 12 तक की सभी कक्षाओं में गांधी एवं शास्त्री जी के जीवन यात्रा से संबंधित कला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभाग कर बच्चों ने सुंदर-सुंदर चित्र बनाये। छोटे-छोटे बच्चे गांधी एवं शास्त्री जी की वेशभूषा धारण कर विद्यालय आये। प्रार्थना सभा में सरकार द्वारा चलाये गये अभियान ‘से नो टू डंग्स, से यस टू लाइफ’ के बारे में भी बताया गया। इसके साथ ही विद्यालय के ईको क्लब व हैल्थ क्लब द्वारा ‘स्वच्छता अभियान’ चलाया गया जिसमें विद्यालय के कैबिनेट सदस्य व अन्य विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। इसके अलावा विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय के समीप के इलाके में स्वच्छता रैली भी निकाली गई जहाँ घर-घर जाकर बच्चों ने लाेगाें को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने गांधी एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर सभी को शुभकामनाएँ देते हुए विद्यार्थियों को उनके आदर्शों पर चलने हेतु प्रेरित किया।