बदायूँ । उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ के मो0 साजिद सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूँ द्वारा शनिवार को जिला कारागार बदायूँ में स्थापित लीगल एंड क्लीनिक का निरीक्षण किया गया एवं एच0आई0वी0 की रोकथाम के सम्बन्ध में जागरूकता हेतु विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला कारागार में निरूद्ध बन्दियों को उनके विधिक सहायता के बारे में पूछताछ की गई तथा उनको विधिक सहायता एवं एच0आई0वी0 से होने वाले रोग के बचाव/सर्तक रहने के व समय पर इलाज हेतु जागरूक किया गया एवं जिस बन्दी को निःशुल्क अधिवक्ता की जरूरत थी, उनके लिए तत्काल पैनल अधिवक्ता नियुक्त करने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही उपस्थित सभी बन्दियों को यह भी बताया गया कि दी गई जानकारी अपने तक ही सीमित न रखें अन्य बन्दियों को ज्यादा से ज्यादा बतायें। इस अवसर पर नामिका अधिवक्ता हरीओम मिश्रा, अधीक्षक जिला कारागार डॉ0 विनय कुमार, जेलर रणन्जय सिंह, उपजेलर किशनपाल सिंह तुरैहा, उपजेलर कृष्ण गोपाल शर्मा, चिकित्सक डॉ0 विकास श्रीवास्तव, फार्मासिस्ट गोपाल सिंह मौजूद रहे।