विद्यालय में हुआ शपथ ग्रहण समारोह तथा अंतरराष्ट्रीय शांति
बदायूं । लार्ड कृष्णा इन्टरनेशनल स्कूल, में कैबिनेट परिषद का गठन किया गया । जिसके
अन्तर्गत आज विद्यालय में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया । इस
कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल अध्यक्ष श्री वेदव्रत त्रिवेदी एवं उपाध्यक्ष श्री
तेजस्व त्रिवेदी और स्कूल निदेशक छवि शर्मा व रीता
शर्मा व श्री देवव्रत त्रिवेदी व स्कूल प्रधानाचार्या डा0 अनुनन्दिनी
शर्मा ने शैक्षित सत्र 2022-ंउचय 23 के लिए चयनित परिषद सदस्यों को कर्तव्य
निभाने की शपथ दिलाई तथा स्कूल अध्यक्ष श्री वेदव्रत त्रिवेदी व
छवि शर्मा ने बैज लगाकर चुने गए सभी सदस्यों को सम्मानित कर
उनके कर्तव्य के बारे में बताया। सीनियर विंग में सत्यम् यादव को
स्पोर्ट्स कैपटन बनाया गया, वहीं हेड ब्वाय आयूष गुप्ता और हेड
गर्ल मान्यता मिश्रा को चुना गया । इसी प्रकार हाउस कैपटन्स जो
क्रमांशः एक्वा हाउस (हर्षिता वर्मा) इग्निस हाउस (अहानिक) टेरा
हाउस (वंश प्रताप) वेनटस हाउस (वंश गौतम), वाइस कैपटन्स एक्वा
हाउस (तान्या त्रिवेदी) इग्निस हाउस (पवित्र गुप्ता) टेरा हाउस
(अलफिया) वेनटस हाउस (मोनिका), हाउस प्रीफेक्टस एक्वा हाउस
(प्रेरणा सिंह) इग्निस हाउस (करूना सारस्वत) टेरा हाउस (दीपांस यादव)
वेनटस हाउस (पल्लवि), हाउस जू0 प्रीफेक्टस एक्वा हाउस (आराध्या
चौहान) इग्निस हाउस (मिस्टी) टेरा हाउस (अवनी सक्सेना) वेनटस
हाउस (तानजिल गुप्ता) व हाइजीन इनचार्ज (सिद्धी गुप्ता, नवयान्शु
नन्दन) और न्यूट्रिशन इनचार्ज (वेदांश त्रिवेदी, आर्यन) आदि
को बनाया गया । चयनित सभी विद्याथियों ने शपथ लेते हुए कहा कि वह
दी गई ड्यूटी को ईमानदारी से निभाएंगे और उन्होंने अपने
कर्तव्यों को पूरा करने का संकल्प लिया । सर्वप्रथम हाउस इंचार्ज
श्रीमती वन्दना पॉल ने हैड गर्ल, हैड बॉय तथा स्पोटर््स इंचार्ज
को शपथ दिलाई उसके उपरान्त हैड गर्ल मान्यता मिश्रा ने सभी
केबिनेट के सदस्यों को शपथ दिलाई । स्कूल अध्यक्ष श्री वेदव्रत
त्रिवेदी ने अपने वक्तव्य में सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी
और उन्हें अपना कर्तव्य निभाने के लिए प्रेरित किया । स्कूल की भावी
योजनाओं को सा-हजया करते हुए उन्होंने अध्यापकों को भी अपना
अमूल्य योगदान देने का अनुरोध किया । प्रधानाचार्या श्रीमती
अनुनन्दिनी शर्मा ने कहा कि इस कठिन दौर में हम सबको धैर्य, साहस
और सकारात्मकता से परिस्थितियों का सामना करते हुए आगे की ओर
ब-सजय़ना है ।
इसी के साथ-ंउचयसाथ आज स्कूल में आज अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस भी मनाया
गया जिसमें स्कूल अध्यक्ष श्री वेदव्रत त्रिवेदी ने हरी -हजयण्डा दिखा कर
मैराथन दौड़ का प्रारम्भ किया और सभी विद्यार्थियों व
शिक्षकों को बताया कि आजकल की भागदौड़ में इंसान शांति की
खोज में इधर-ंउचयउधर भटकता रहता है और शांति से दूर होता जा रहा
है । शांति का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मुख्य रूप से सम्पूर्ण विश्व में शांति
और अहिंसा स्थापित करने के लिए मनाया जाता है । पहले यह हमेशा सितंबर
के तीसरे शनिवार को मनाया जाता था इस
कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे और समारोह का
समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ ।