पुलिस ने 60 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
उझानी | कोतवाली क्षेत्र में अलग -अलग स्थानों से पुलिस ने दो अभियुक्तों को कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण समेत गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेजा है।
गुरुवार की रात्रि प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में अपराध की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान कछला चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार हमराह कांस्टेबल राजेश कुमार व कांस्टेबल मनोज कुमार ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के ग्राम हुसैनपुर पुख्ता निवासी महेंद्र पुत्र गोविंद को गांव के कालदेव मंदिर के पास यूकेलिप्टिस के बगीचा से 40 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण समेत गिरफ्तार कर लिया वहीं पुलिस ने थाना क्षेत्र के पंखिया नगला निवासी नन्नू पुत्र नसीम को कछला रेलवे स्टेशन के पीछे से 20 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण समेत गिरफ्तार कर लिया वहीं पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के पास से 250 लीटर लहन बरामद कर उसे नष्ट कर दिया है। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद दोनों अभियुक्तो को जेल भेजा है।
