बदायूं। अखिल भारतीय आंगनवाड़ी कर्मचारी महासभा की मासिक बैठक का आयोजन मालवीय आवास गृह बदायूं पर किया गया । बैठक में सर्वप्रथम आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रज्ञा आर्य के निधन पर 2 मिनट का शोक प्रकट किया गया ।उसके पश्चात सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने एक स्वर में कहा कि प्रदेश सरकार हमें अन्य राज्यों की भांति ₹10000 प्रतिमाह वेतन दिया जाए ।आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अवगत कराया कि समूह द्वारा तेल, दाल ,दलिया का उठान परियोजना से कर लिया जाता है ।लेकिन आंगनवाडी कार्यकत्रियों को हस्तगत नहीं किया जा रहा है ।जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने मुख्य विकास अधिकारी से इस संबंध में एक पत्र जारी करने की मांग की है । परि योजना बिसौली एवं जगत की आंगनवाड़ी कार्यकत्री मधु शर्मा एवं सिरोमा देवी का 1 वर्ष से मानदेय लंबित है उसका भुगतान कराया जाए । दहगवां परियोजना का 54 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का गोद भराई एवं अन्नप्राशन का ₹4500 प्रति केंद्र 2 वर्षों से लंबित है उसका भुगतान कराया जाए ।आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सेवानिवृत्ति पर ₹500000 एकमुश्त धनराशि एवं ₹5000 पेंशन प्रतिमाह दिया जाए ।मोबाइल रिचार्ज का पैसा दिया जाए । इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष मोर श्री गुप्ता, जिला कोषा अध्यक्ष खजाना देवी ,जिला संरक्षक विनोद कुमार सक्सेना ,जिला उपाध्यक्ष शोभा वर्मा ,जिला सचिव प्रवेश कुमारी चौहान, जिला संगठन मंत्री मोहिनी शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष म्याऊ नीलम सिंह ,जगत चाँदवी , कादरचौक कुमकुम जौहरी ,जगत चांदनी, दहगवा शशीरानी सक्सेना, बिसौली मधु शर्मा, वजीरगंज निशा सक्सेना, लक्ष्मी देवी, पुष्पा देवी, विभा शर्मा ,ममता देवी, गीता देवी ,अनुपम देवी, रेखा रानी ,आशा सक्सैना, नीलम कुमारी, भारती शर्मा ,आरती आदि मौजूद रही ।कार्यक्रम का संचालन दिनेश यादव ने किया ,विशेष सहयोग राजेश्वर यादव का रहा ।