बदायूँ। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने आज जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा एवं वित्त एवं लेखा अधिकारी उत्तम भार्गव से वार्ता की। इस दौरान बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा से नवरात्रि में विद्यालयों का समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक करने हेतु मांग की गयी। इसके साथ ही नगर पालिका एवं नगर परिषद चुनाव में जिन शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ के रूप में लगी है उनकी जगह अन्य विभागों के कर्मियों को बीएलओ के रूप में नियुक्त करने की मांग की गयी। यह भी कहा गया कि यदि बहुत ही आवश्यक होने पर शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाती है तो उनको विद्यालय से कार्यमुक्त रखा जाए। संजीव शर्मा ने बीएसए को अवगत कराया कि बहुत से शिक्षक ऐसे है जिनकी नगर पालिका चुनाव में बीएलओ ड्यूटी नगर क्षेत्र में है जोकि उनके मूल विद्यालय से काफी दूर है। ऐसी स्थिति में शिक्षकों के घर- घर जाकर वोट में संशोधन का कार्य करना संभव नही है। इसके साथ ही चयन वेतनमान प्राप्त शिक्षकों को उन्हें वेतन निर्धारण करते हुए वेतन वृद्धि देने के संबंध में भी वार्ता हुई जिस पर वित्त एवं लेखा अधिकारी महोदय एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा मांग को स्वीकार कर शीघ्र ही प्रकरण का निस्तारण कराने की बात कही। शिक्षकों से संबंधित अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की गई जिस पर बीएसए महोदय ने सकारात्मक रूप दिखाते हुए शीघ्र निस्तारण करने की बात कही। इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी, जिला मंत्री उदयवीर सिंह यादव, सलारपुर ब्लाक अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पटेल, उझानी ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद दीक्षित, के0 पी0 सिंह, जमाल अख्तर, आयुष भारद्वाज, राजेंद्र गुलाटी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।