नगला शर्की में दो माह से जलभराव, नारकीय माहौल

WhatsApp-Image-2022-09-25-at-8.05.49-PM-1

बदायूं। शहर के समीपवर्ती गांव नगला शर्की में दो माह से जलभराव है। पानी घरों में घुस रहा हे। इससे गांव में संक्रामक रोग फैल रहे हैं और लोग बीमार हो रहे हैं। मच्छरों का प्रकोप भी काफी हो गया हे।
जानवर एवं इंसान को जलभराव से खतरा उत्पन्न हो गया है ।किसी तरह की कोई सुनवाई अभी तक नहीं हो रही ही। ग्राम वासियों ने जिला प्रशासन से जलभराव से मुक्ति दिलाने की मांग की हे।