न्यूरिया.मूसलाधार बारिश होने के कारण नगर पंचायत न्यूरिया के मोहल्ला भीतर वार्ड नम्बर 6 गांव निवासी नूरहाद उर्फ भूरा का कच्चा मकान धराशायी हो गया हालांकि मकान स्वामी इस मकान में नहीं रहे रहा था मकान में थोड़ा बहुत सामान था अपने परिवार के साथ पडोस में किराये के मकान में रहे रहा है दो बर्ष पहले प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवेदन कर रखा है लेकिन आज तक आवास स्वीकृति नहीं हो पाया है रात किसी समय मकान धराशायी हो गया मकान गिरने की सूचना गृह स्वामी ने तहसील विभाग को दे दी है इने नगर पंचायत के मोहल्ला तिगड़ी में भी नाले के पानी का निकास न होने यहाँ भी जलभराव हो गया मूसलाधार बारिश होने के राजकीय पशु चिकित्सालय में भी जलभराव हुआ नगर पंचायत के मोहल्ला मोहम्मद खार खां से गुजरने वाली बाईपास मार्ग में भी जलभराव हो गया है जिससे मोहल्लेवासियो व राहगीरों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसी मार्ग के निकट जो नगर पंचायत द्वारा सात बर्ष पूर्व पानी के निकास के लिए कच्चा नाला बनवाया था पानी का निकास न होने के कारण नाला उफान मार रहा है और उसका पानी आसपास के एरिया में भर गया है नाले के निकट खेतों में खडी फसले पानी से डूब गयी है पानी के निकास के लिए नगर पंचायत चेयरमैन के पति अब्दुल फय्यूम द्वारा पंचायत कर्मचारियों को लेकर जे सी से नाले की सफाई कराने में जुटे गये हैं ताकि बारिश का पानी मोहल्ले के मकानों में न धुस सके सभासद प्रत्याशी अलीम अहमद ने चेयरमैन से मांग की है कि जो नाले कच्चे हैं उनका निर्माण शीघ्र से शीघ्र कराया जाये ताकि बारिश पानी से मोहल्ले के लोगों को निजात मिल सके