उझानी । पितृ अमावस्या पर लाखों श्रद्धालुओं ने कछला स्थित पतित पावनी मां गंगा के भागीरथी तट पर लाखों श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे निर्मल गंगे के जयघोष के साथ श्रद्धा और भक्ति की डुबकी लगाई। अपने पूर्वजों की आत्म तृप्ति के लिए जलदान और पिंडदान भी किया। सभी के खुशहाल जीवन की कामना की। जय मां गंगे के जयघोष से वातावरण गुंजायमान रहा। पतित पावनी मां गंगा के तट पर श्रद्धालु भोर से ही अपने निजी वाहनों, ट्रैक्टर ट्राली, टेंपो, कार, मोटरसाइकिल आदि से पहुंचना शुरू हो गए इसके बाद श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव, हर हर गंगे के जयघोष के साथ पतित पावनी मां गंगा में श्रद्धा और भक्ति की डुबकी लगाई। इसके बाद श्रद्धालुओं ने अपने पूर्वजों की आत्मशांति और शांति के लिए जलदान और पिंडदान किया। मां गंगा की पहनान की। देवकन्याओं को पूड़ी सब्जी, दही जलेबी का भोजन कराया। यज्ञ, भगत बजाई, श्रद्धालुओं ने अनेक स्थानों पर भंडारे चलाए। महिला और बच्चों ने मुख्य मार्ग के दोनों ओर लगीं खेल खिलौनों की दुकानों से जमकर खरीदारी की। चाट-पकौड़ी का आनंद लिया। गंगा तट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहा। जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने राधेलाल इंटर कॉलेज के सामने बैरियर लगाकर बड़े वाहनों को रोका और उन वाहनों को कालेज के सामने खड़ा किया गया। गंगा स्नान को आए श्रृद्धालुओं को पुलिस ने समय-समय पर दिशा निर्देश दिए ।