उधारी के रुपये मांगने पर युवक को पीटकर किया घायल, दी तहरीर

WhatsApp-Image-2022-09-25-at-6.41.51-PM

उझानी | नगर के मौहल्ले में रहने वाले युवक ने पड़ोसी से उधारी के रुपये मांगे तो पड़ोसी व उसके भाई ने युवक को लाठी – डन्डों से पीटकर घायल कर दिया । परिजनों ने घायल युवक को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने घायल का प्राथमिक उपचार किया । वहीं घायल युवक ने मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

रविवार की सुबह नगर के मौहल्ला गंज शहीदां पंखा रोड निवासी मोनू (24 ) पुत्र रामेश्वर साहू ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि उसके पड़ोस में रहने वाले दीपक ने उससे छह माह पहले उससे बीस हजार रुपए उधार लिए थे । आज ग्यारह बजे के समीप जब उसने पड़ोसी दीपक से उधारी के रुपए मांगे तो वह गाली-गलौच करने लगा जब उसने गालियां देने को मना किया तो पड़ोसी दीपक ने अपने भाई रिंकू के साथ मिलकर उसे लाठी डन्डों से पीटकर घायल कर दिया । परिजन घायल मोनू को लेकर थाने आए जहां पुलिस ने घायल का मेडिकल परीक्षण कराया है। वहीं घायल युवक ने मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।