सगी ताई और पिता ने मिलकर मासूम को उतारा मौत के घाट
फर्रुखाबाद। मासूम अक्सर बिस्तर पर शौच और पेशाब कर दिया करता था. फर्रुखाबाद पुलिस ने मासूम भतीजे की हत्या करने वाली ताई व उसके पिता को गिरफ्तार कर शव को बरामद कर लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला न्यू फौजी कॉलोनी का है. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि श्रीमती नीरज के घर जनपद एटा थाना नयागांव के ग्राम कल्लू टीलपुर निवासी बृजेश सिंह का (05) वर्षीय पुत्र यश प्रताप रहता था. यश अक्सर बिस्तर पर शौच कर दिया करता था. गंदगी सफाई करने के कारण नीरज काफी परेशान रहती थी. नीरज ने 6 फरवरी को यश प्रताप की हत्या कर दी और उसके शव को बैग में रखकर थाना कंपिल के ग्राम जिजौटा बुजुर्ग पिता राम बहादुर के घर ले गई.
नीरजा ने पिता से शव को इलाके के जंगल के गड्ढे में दफन कर दिया. भतीजे यश के गायब हो जाने पर शैलेंद्र ने 8 फरवरी को अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई. एसपी ने मामले को गंभीरता से लेकर यश को बरामद करने के लिए पुलिस टीम गठित की. पुलिस को प्रारंभिक जांच में नीरज पर संदेह हुआ पुलिस ने जब नीरज से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने नीरज की हत्या की घटना कबूल कर लिया. पुलिस ने यश का शव बरामद कर लिया है.
