सहसवान। ब्लॉक सहसवान के मुजरिया संकुल की बैठक में डायट प्राचार्य जयप्रकाश ने शिक्षकों को प्रेरणा मिशन की कामयाबी के लिए चलाए जा रहे अभियान को सफलतापूर्वक प्राप्त करने के टिप्स दिए। मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रेरणा लक्ष्य की प्राप्ति के लिए बच्चों को सरल व आधुनिक तकनीक के माध्यम से शिक्षित करने, शिक्षकों को दी गई संदर्शिकाएं व उनका अध्ययन करना आवश्यक है ताकि आगे के दिनों में विद्यालयों में शिक्षण कार्य शुरू करते समय बच्चों को गतिविधि आधारित ज्ञान दिया जा सके। इससे पूर्व एआरपी राजन यादव, ओमप्रकाश, जमील अहमद, अब्दुल खालिद के निर्देशन में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया गया। मीटिंग में प्रेरणा तालिका, सूची, लक्ष्य, ध्यानाकर्षण, आधार शिला, शिक्षण संग्रह मॉड्यूल पर चर्चा करते हुए 10 से जूनियर हाईस्कूल व एक मार्च से प्राथमिक स्कूल खोलने के संबंध में शासन के निर्देशों को बताया गया। डायट प्रवक्ता संजीव जौहरी, देवकी नंदन, रत्नेश कुमार, संजय, अमित शर्मा, मुकेश मोहन, सादिक अली, मोहित पाल, रचना, इफ़ादा खातून आदि मौजूद रहीं। संचालन मुकेश मोहन पाठक ने किया। ब्लॉक क्षेत्र में पहली बार आने पर डायट प्राचार्य का शिक्षकों ने बैज लगाकर स्वागत किया।