बदायूं। एम ए द्वितीय वर्ष समाजशास्त्र विषय की मौखिक परीक्षा एन एम एस एन दास पीजी कॉलेज बदायूं में 13 सितंबर को प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ की जाएगी। समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यह परीक्षा दो बैचों में संपन्न की जाएगी ।प्रथम बैच सुबह 8:00 बजे से तथा द्वितीय बैच सुबह 10:00 बजे प्रारंभ होगा । पूर्व में दी गई सूचना के अनुसार सभी लोगों को अपना प्रवेश पत्र, कोई एक पहचान पत्र तथा एम ए प्रथम वर्ष की अंक तालिका की फोटो कॉपी लेकर आना आवश्यक है ।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कमलेश कुमार सिंह ने कहा है कि सभी परीक्षार्थी समय पर आएं तथा सभी आवश्यक प्रपत्रों को अपने साथ लेकर आएं। परीक्षा के दौरान प्रांगण में निर्धारित स्थान पर बैठकर ही परीक्षा दें।