बदायूं। मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज ने अवगत कराया है कि जनपद के समस्त वितरण खण्डों में उपकेन्द्रवार 12 से 19 सितम्बर 2022 तक विद्युत समाधान सप्ताह प्रत्येक दिन सुबह 08ः00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक लगाये जाने वाले समाधान शिविर के लगाया जा रहा है। जनपद बदायूँ के समस्त वितरण खण्डों (04) के समस्त उपकेन्द्रों (56) में 12 से 19 सितम्बर 2022 तक लगाये जाने वाले इन शिविरों में विद्युत उपभोक्ताओं की विभिन्न प्रकार की शिकायतों का समाधान किया जा रहा है जैसे विद्युत उपभोक्ताओं से उनके बकाया विद्युत बिलों का भुगतान प्राप्त करना एवं बिल सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण, कनैक्शन या लोड बढ़ाने या मीटर लगाने के निवेदन पर त्वरित कार्यवाही, सभी प्रकार के विद्युत संयोजनों (कनैक्शन) से सम्बन्धित प्राप्त होने वाली शिकायतों त्वरित निस्तारण, ट्रांसफार्मर, फीडर, लोड या वोल्टेज अथवा जर्जर तार जैसी शिकायतों का निदान, जिसमें त्वरित समाधान सम्भव हो, झूल रहे ढीले तार अथवा विद्युत दुर्घटना की आशंका वाली लाइन या परिवर्तक के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों का निदान, विद्युत उपभोक्ताओं के परिसरों पर स्थापित जले/खराब/क्षतिग्रस्त मीटरों को बदलने के साथ-साथ पुराने मीटरों के स्थान पर नवीन मीटर स्थापित कराने का कार्य, अन्य विद्युत सम्बन्धी समस्याओं से सम्बन्धित निवेदनों एवं सुझावों पर विचार/कार्यवाही शामिल है। उन्होंने अपील की है जिन उपभोक्ताओं को इस प्रकार की शिकायतें हैं, तो वह 12 से 19 सितम्बर 2022 तक विद्युत समाधान सप्ताह में प्रत्येक दिन सुबह 08ः00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं।