उझानी में ई – रिक्शा शोरूम व धर्मकांटा में लाखों की चोरी, पुलिस को दी तहरीर
उझानी । कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा मार्ग पर चोरों ने ई -रिक्शा शोरूम व धर्मकांटा को निशाना बनाकर हजारों की नकदी समेत लाखों रुपये का सामान चुरा लिया । दोनों दुकान मालिकों ने दुकानों में हुई चोरी की पुलिस को तहरीर दी है।
बदायूं के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के ग्राम नगला शर्की निवासी शरद राठौर पुत्र प्रेमपाल सिंह की बरेली – मथुरा हाइवे पर आदर्श इंटर कॉलेज के समीप ई-रिक्शा शोरूम व स्पेयर पार्ट्स बेचने की दुकान है । सोमवार की रात अज्ञात चोर दुकान के पीछे से सीढ़ी लगाकर छत पर चढ़ गये और जीने के दरवाजे की दीवार तोड़कर जीने के रास्ते शोरूम में दाखिल हो गये । चोर ई – रिक्शा शोरूम से एक नया ई- रिक्शा, 12 बैट्री, एक इंवर्टर, एक बडा बैट्रा, ई -रिक्शा चार्जर, स्पेयर पार्ट्स समेत दुकान की दराज में रखी 15 हजार रुपये की नकदी शोरूम का शटर खोलकर उसके रास्ते लेकर फरार हो गये । वहीं पास में ही नगर के मौहल्ला अहिर टोला निवासी मुनेश राठौर पुत्र तेजपाल सिंह का धर्मकांटा है वहां पर भी चोर धर्मकांटा के पीछे सीढ़ी लगाकर छत पर चढ़ गये और जीने की दीवार तोड़कर जीने के रास्ते दुकान में दाखिल हो गये और चोर दुकान से तीन बडे बैट्रे, एक इन्वर्टर व दुकान की दराज का ताला तोड़कर उसे रखी आठ – दस हजार रुपये की नकदी चोर चुराकर फरार हो गये । ई – रिक्शा शोरूम के मालिक शरद राठौर और धर्मकांटा मालिक मुनेश राठौर ने बताया कि जब वह आज सुबह अपनी दुकानों पर पहुंचे तो सामान बिखरा देख उन्हें चोरी का पता चला और उन्होंने पुलिस को सूचना दी । सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह मय पुलिस के मौके पर पहुंचे और बारीकी से निरीक्षण कर मामले की जांच कर रहे हैं। वहीं दोनों दुकान मालिकों ने दुकान में हुई चोरी की अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

