भागीरथी कछला गंगा घाट पर गणेश जी की मूर्तियों का विसर्जन धूमधाम व हर्षोल्लासपूर्वक हुआ

WhatsApp-Image-2022-09-06-at-7.01.07-PM-1

उझानी । गणेश चतुर्थी के समापन पर आज गणेश भक्त भागीरथी कछला गंगा घाट पर गणेश मूर्तियों का विर्सजन करने धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ पहुंचे और गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे लगाने के साथ ही गणेश मूर्तियों का विसर्जन किया ।

मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कछला में स्थित माँ भागीरथी कछला गंगा घाट पर पूरे जिले समेत कस्बा उझानी से गणेश भक्त भारी संख्या में पहुंचे और गणेश जी की मूर्तियां लेकर भागीरथी कछला गंगा घाट पर पहुंचे और गणेश मूर्तियों का विसर्जन किया और गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे लगाए। गणेश मूर्तियों के विसर्जन के दौरान जगह – जगह समाज सेवियों ने गणेश भक्तों को जलपान कराया ।
इस मौके पर पारसमणि वाष्णेय , अजय साहू , मुकेश बंसल , सर्वेश गुप्ता , टामसन माहेश्वरी , अजीत साहू , शोबित वाष्णेय , रजनी वाष्णेय , सिमरन साहू , नेहा , साधना सोलंकी , कांति देवी समेत सैकड़ो गणेश भक्त मौजूद रहे। वहीं एहतियात के तौर पर पुलिस ने बड़ी मूर्तियों को कछला गंगा घाट पर रखवा दिया और अपने सामने विसर्जित कराया तथा छोटी मूर्तियों को गंगा में गणेश भक्तों ने विसर्जित किया । सुरक्षा की दृष्टि से गणेश मूर्तियों के विसर्जन के दौरान प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह, कछला चौकी इंचार्ज मय पुलिस फोर्स के मौजूद रहे।