मुजरिया।थाना क्षेत्र के ग्राम खंगार नगला के 4 बच्चे रविवार को गंगा स्नान करने गए थे । जहां पर गंगा में मेन धारा स्नान करते समय दो बच्चे गंगा में ही डूब गए। दो बच्चे डूबने से बाल-बाल बचे ।ग्रामीणों का पता चलने पर तमाम गांव वाले आसपास के लोगों के साथ डूबे दो बच्चों को ढूंढने का प्रयास कर रहे है। चारों बच्चे खंगार नंगला से करीब 9:00 बजे स्नान करने निकले । 10:00 बजे के करीब 4 बच्चे डूब गए थे जो दो बच्चे बाल बाल बचे दो बच्चों का अभी तक कोई सुराग नही लगा है। गोताखोर व ग्रामीण लोग गंगा में ढूंढने में लगे हैं ।समाचार लिखे जाने तक दोनों बच्चों का पता नहीं चला है। ग्राम गंगा नगला निवासी खंगार नगला निवासी 15 वर्षीय धर्मवीर पुत्र जगदीश, करूं की साली14 वर्षीय छाया पुत्री दुर्गपाल मोहल्ला रामलीला ग्राउंड के पास उझानी अपने जीजा कारू के घर आई थी । जो साथ में स्नान करने गई । तीसरा बच्चा 13 वर्षीय लालू पुत्र करू, 15 वर्षीय रूपा पुत्री होडिल समय करीब 9:00 बजे घर से स्नान करने के लिए गंगा पर गए 10:00 बजे के करीब गंगा में नहाते समय चारों बच्चे डूब गए । दो बच्चे जैसे-तैसे किनारे पर आ गए बाल बाल बचे। धर्म वीर पुत्र जगदीश छाया पुत्री दुर्गपाल का अभी तक कोई सुराग नही लगा है। गांव वाले गोताखोर व् प्रशासन वहां लगा हुआ है ।