राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत प्रदेश भर के पदाधिकारियों ने की शिरकत
संघ के सचिव राजकुमार ने समस्या युक्त ज्ञापन प्रांतीय पदाधिकारी को सौंपा (विधि सम्वाददाता सुधीर कश्यप) बदायूं।जनपद न्यायालय के केंद्रीय सभागार में रविवार को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ का अधिवेशन संपन्न हुआ अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत प्रांतीय पदाधिकारी मौजूद रहे अधिवेशन में सभी वक्ताओं ने न्यायिक कर्मचारियों की समस्याओं से जल्द निजात दिलाने के लिए उच्च पटल पर समस्याओं के निस्तारण की मांग को उठाया . पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को केंद्रीय सभागार में अधिवेशन आयोजित हुआ जिसमें संघ के बदायूं अध्यक्ष रामकेश राजपूत व सचिव राजकुमार मौर्य ने राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद कुमार पाठक, संघ के इलाहाबाद महासचिव देवेंद्र पाल, उपाध्यक्ष राशिद जावेद, प्रांतीय अध्यक्ष ब्रजकिशोर शर्मा, प्रांतीय महामंत्री मुकेश कुमार का स्वागत कर प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया संघ के प्रांतीय अध्यक्ष बृज किशर शर्मा व महामंत्री मुकेश कुमार ने अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि इन दिनों चतुर्थ श्रेणी न्यायिक कर्मचारियों की ओर से प्रदेश भर मे समस्याओं से अवगत कराया जा रहा है जल्द ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण की मांग संघ उच्च पटल पर करेगा संघ के बदायूं अध्यक्ष रामकेश राजपूत व सचिव राजकुमार मौर्य ने अधिवेशन में चतुर्थ श्रेणी न्यायिक कर्मचारी संघ की ओर से समस्या युक्त ज्ञापन सौंपा अधिवेशन में कन्हैया लाल मौर्य,तौहीद अंसारी समेत काफी संख्या में संघ के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे