बदायूं । लॉर्ड कृष्णा इण्टरनेश्नल स्कूल में इण्टर हाउस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल अध्यक्ष वेदब्रत त्रिवेदी व निदेशक छवि शर्मा एवं प्रधानाचार्या अनुनन्दनी शर्मा ने बच्चो को प्रोत्साहित करते हुए क्विज प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने की अनुमति दी। इस प्रतियोगिता में हमारे भारत का नेशनल खेल हॉकी व श्री मेजर ध्यानचंद्र से सम्बन्धित प्रश्नों को लिया गया। प्रतियोगिता में कक्षा ५ से कक्षा ८ तक के सभी बच्चों में से चारो हाउस (एक्वा, इगनिस, टैरा और वेन्टेस) ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता में हर हाउस के लिए चार राउंड थे। सभी हाउस में प्रथम स्थान पर एक्वा हाउस, द्वितीय स्थान पर वेन्टस व तीसरे स्थान पर इगनिस हाउस रहा। इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष वेदब्रत त्रिवेदी ने भारतीय खेल व मेजर ध्यानचंद्र के महत्व पर प्रकाश डाला तथा महान प्रतिभाओं के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता के समापन पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ने प्रतियोगिता के दौरान सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले प्रथम हाउस व द्वितीय हाउस और तृतीय हाउस को बधाई देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।