मदर एथीना स्कूल में ‘फैलीसिटेशन सेरेमनी’ का आयोजन
बदायूं। मदर एथीना स्कूल में आज सत्र 2022-23 में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं क्रमशः ‘कोलॉज मेकिंग’, ‘इंग्लिश एस्से राइटिंग’ ‘मेंहदी’ और ‘मैराथन’ में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए प्रथम, द्वितीय अथवा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र, मेडल तथा शील्ड देकर सम्मानित करने हेतु ‘फैलीसिटेशन सेरेमनी’ का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत द्वारा विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए उनको बधाई भी दी गई।



विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ सह-शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का आयोजन बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करता है साथ ही इस प्रकार के कार्यक्रमों के अंतर्गत सम्मानित किये जाने से विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ उनका उत्साहवर्धन भी होता है और वे अधिक प्रखर ज्ञान के साथ अपना लक्ष्य प्राप्त करने में सक्षम होते हैं।

