बाबा इंटरनेशनल स्कूल के स्थापना दिवस पर नन्हे मुन्हे बच्चों ने मनाया रेड कलर डे

बिल्सी। बाबा इन्टरनेशनल स्कूल के स्थापना दिवस के अवसर पर आज रेड डे मनाया गया। इस मौके पर किंडरगार्टन के सभी बच्चों ने रेड कलर की पोशाक धारण की, वहीं शिक्षक भी लाल रंग में रंगे नजर आये। स्कूल के स्थापना दिवस के अवसर पर बच्चे सम्बन्धित थीम में नजर आये स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कक्षाओं को लाल रंग की आकृतियों से सजाया गया। इस अवसर पर नन्हे-मुन्हे बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। बच्चों ने विभिन्न कविताये सुनाई व स्थापना दिवस से सम्बन्धित गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया। कुछ बच्चे सेब, टमाटर, गाजर, लीची, स्ट्रोबेरी, तरबूज आदि की पोशाक में बहुत ही आकर्षित लग रहे थे।
इस अवसर पर बच्चों ने लाल रंग की महत्वता को दिखाने के लिए प्राकृतिक रूप से मिलने वाली लाल रंग की वस्तुएं, फलों एवं पक्षियों आदि को दिखाया। जिसमे कक्षा पी० जी० से प्रीषा प्रथम अमायरा द्वितीय एवं अनाया, अम्बर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया कक्षा एन० सी० से क्रिशय सिंह प्रथम अयांश प्रताप द्वितीय एवं सुर्यांशी राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया कक्षा के० जी० से यती शर्मा प्रथम मैशुरा अली द्वितीय एवं काव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने सभी को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए रेड कलर की महत्वता के बारे में बताते हुए कहा कि लाल रंग पैशन और डेंजर को दर्शाता हैं। यह रंग प्रेम, शक्ति, क्रोध, और संघर्ष का प्रतीक होता हैं। यह सम्पनता, खुशी का भी प्रतीक होता हैं। हिन्दू धर्म में लाल रंग का शुभ कार्य में बहुत ही बड़ा महत्व हैं। यह रंग जोशीला, उतेजक और उत्प्रेरक होता हैं। लाल रंग वैज्ञानिक दृष्टिकोण से व्यक्ति के शरीर की उर्जा को प्रभावित करता हैं।

प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने सभी को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि रंगों की पहचान के लिए नियमित शिक्षा के अलावा रेड डे, आयोजन किया जाता है। इस तरह के आयोजन से बच्चे मस्ती के साथ शिक्षा को ग्रहण कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को भविष्य के लिए एक बेहतर विद्यार्थी बनाने के उदेश्य से ऐसे कई आयोजन समय-समय पर किये जाते रहेंगे। इस अवसर पर सभी किंडरगार्टन स्टाफ मौजूद रहा।