बदायूं। महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष पर गणेश जी को तीन दिवस के लिए विराजमान किया गया । विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने गणपति के आगमन पर गणपति बप्पा मोरिया ,मंगल मूर्ति मोरिया इसी प्रकार के अन्य जयकारों के साथ गणपति जी का स्वागत किया l मां गौरी पुत्र का विद्यालय में आगमन शुभ हैl विद्यालय के उत्थान में सहयोग करता है ऐसी कामना के साथ विद्यालय में गणपति जी को आमंत्रित किया l इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सी•एस यादव जी ने कहा कि विद्यालय में गणपति का आगमन शुभ होता हैl विद्यालय जैसी संस्थाओं में गणपति को विराजमान इसीलिए कहा जाता है ,इससे विद्यालय में उन्नति हो और सभी मंगल कार्य पूर्ण हो गणपति जी विघ्नहर्ता मंगल करता है l राजीव सिंह चौहान