समाज का हर वर्ग भाजपा की जनविरोधी व हिटलरशाही नीतियों से परेशान
बदायूँ:समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में सपा कार्यालय,गांधी नगर,बदायूँ पर आयोजित की गई,बैठक का संचालन राजीवराज गुप्ता ने किया।बैठक में संगठन को और अधिक मजबूत करने पर रणनीति बनाई गई।बैठक को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव ने कहा कि पार्टी की जिलाकार्यकरिणी गठित कर ली गयी है,उसमें नए ऊर्जावान व अनुभवी कार्यकर्ताओं को स्थान दिया गया है,पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष व नेता धर्मेन्द्र यादव के निर्देश पर कर दी गयी है,समस्त बूथ अध्यक्ष भी बना दिये गए हैं अब अतिशीघ्र ही बूथ स्तर तक कार्यकारिणी बनाकर संगठन को गांव से वार्ड स्तर तक और अधिक मजबूत किया जाएगा।
उन्होंने सभी नेता व कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए कहा कि समाज का हर वर्ग इस समय भाजपा की जनविरोधी व हिटलरशाही जैसी नीतियों से बुरी तरह से परेशान हो चुकी है ऐसी विषम परिस्थितियों में हम सभी गांव में जाकर आमजनता की समस्याओं को सुने और यथासंभव उनकी हर प्रकार से मदद करें।जनता समाजवादी पार्टी की तरफ आशा और उम्मीद के साथ देख रही है और आनेवाले वाले समय मे प्रदेश के भाजपा की सरकार को हटा कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाकर ही दम लेगी।इस मौके पर पूर्व मंत्री डॉ0 मौलाना यासीन उस्मानी,पूर्व दर्जा मंत्री रजनीश गुप्ता,पूर्व विधायक आशीष यादव,पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य,पूर्व डीसीबी के चेयरमैन ब्रजेश यादव,यासीन गद्दी,अवनीश यादव,बलवीर सिंह यादव,उदयवीर शाक्य,नजर प्रधान,टेड़ामल अग्रवाल, राजपाल शर्मा,रामवीर कश्यप,शशांक यादव,नरोत्तम कश्यप,अशोक यादव,नवाब सिंह,ओमवीर सिंह,किशोरीलाल शाक्य,अवधेश यादव,विपिन यादव,मनोहर सिंह यादव,गुलफाम सिंह यादव,लताफ़त हुसैन,साबिर मंसूरी,राहुल कुर्मी,सुहैल सिद्दीकी,मित्रपाल सिंह,मज़हर उद्दीन(एड0),अनिल यादव,राजेन्द्र सिंह,रामखिलाड़ी कश्यप,शब्बीर अहमद,स्वाले चौधरी,मो0 मियाँ,नरोत्तम सिंह,राजू यादव,संतोष कश्यप,अलका यादव,रामेश्वर शाक्य,माधवी साहू,इंदु सक्सेना,महेश सक्सेना,ऋषिपाल सिंह दिवाकर,चन्द्रकेश यादव,सत्यपाल फौजी,दफेदार सिंह,दुलार सिंह,इसरार अहमद गद्दी,ठा0 बेचे सिंह,फरहत अली,अली अल्वी,वैभव उपाध्यय,आर्येन्द्र यादव,हीरालाल वर्मा,रोहताश सिंह,के0के0 साहू,निहाल मौर्य,नज़्म संजय कश्यप,प्रभाकर शर्मा,पप्पू पाल,ममता शाक्य,अवधेश यादव,आकाश मिश्र,रामेंद्र सिंह,तनवीर हसन खाँ, आमिर सुल्तानी, मो0 याकूब,देवेंद्र यादव,ब्रह्मपाल सिंह,घनेन्द्र पाल,अहमद परवेज़,प्रदीप गुप्ता,सुमित गुप्ता,मोहित शर्मा,रज्जन लाल सागर,असरार अहमद,जागनलाल,बिजनेश यादव,नत्थूराम कश्यप,वीरेंद्र जाटव,रानी सक्सेना,डोरी लाल बघेल,लाल मो0 अंसारी,शाहनवाज़ खाँ,सुशांत सिंह,किरण कश्यप,प्रेमवती,मिथलेश,गुड्डी,सिम्मी,तारावती,रजनी जोशी,पुष्पा देवी,अख्तरी बेगम,गीता रानी,रेखा,रेनू, ममता रानी,ज़रीना,शबाना,नरेन्द्र दिवाकर,प्रभात अग्रवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।बैठक के पश्चात सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल पाल सिंह यादव,पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल,अवधेश यादव,स्वाले चौधरी आदि लोग उझानी स्थित निमिष गोयल के आवास पर उनका व उनकी पत्नी का हाल जानने पहुंचे।कल निमिष गोयल को उझानी बायपास पर लुटेरों द्वारा उनकी गाड़ी को रोककर लूटने का प्रयास किया गया व उनके पैर में गोली भी लग गयी।