बदायूं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूँ के सचिव ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूँ द्वारा दिनांक 13.08.2022 को जनपद-बदायूँ में समय पूर्वाह्न 10ः00 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ की अध्यक्षता में किया जाना सुनिश्चित किया गया है। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, बदायूं, द्वारा राज कुमार तृतीय, नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं एवं मो. साजिद, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं के साथ राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण से सम्बन्धित पेन्डिंग-लिटीगेशन विवादों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिवक्ताओं एवं बीमा कम्पनियों की बैठक 02.08.2022 मगलवार को सम्पन्न हुई। बैठक में कोविड-19 से सम्बन्धित उच्च न्यायालय, इलाहाबाद, केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए पेन्डिंग -लिटीगेशन विवादों को अधिकाधिक निस्तारित किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होंने इस सन्दर्भ में जनपद के जनसामान्य से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में कोविड-19 से सम्बन्धित उच्च न्यायालय, इलाहाबाद, केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए, राष्ट्रीय लोक अदालत में समय से उपस्थित होकर अपने-अपने वादों/विवादों को निस्तारित करवाकर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में सहयोग प्रदान कर सकते हैं। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक गौरव सिंघल, नेश्नल इश्योरेंस कम्पनी के आदित्य कुमार सक्सेना, न्यू इण्डिया इश्योरेंस कम्पनी के शाखा प्रबंधक आरके सक्सेना, डिजीटल मैनेजर एवं कुंवर अमित कुमार अरोरा, राजीव सक्सेना, हसीब हसन, सुनील नारायन, गौरव अनेजा सहित अधिवक्तागण मौजूद रहे।