बदायूं।आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मनाए जाने वाले स्वतंत्रता सप्ताह में प्रत्येक घर तिरंगा फहराने के लिए उच्च शिक्षा विभाग से संबद्ध महाविद्यालयों ने आज 11000 झंडा जिला प्रशासन को सौंपा। महाविद्यालयों का प्रतिनिधिमंडल हर घर झंडा अभियान के जनपद प्रभारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल एवं राजकीय महाविद्यालय आवास विकास की प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता के नेतृत्व में विकास भवन स्थित तिरंगा संग्रह केंद्र पहुंचकर 11,000 तिरंगा जमा किया। प्रतिनिधिमंडल में अभियान के जिला सह प्रभारी डॉ नवीन कुमार,राजकीय महाविद्यालय के डॉ दिलीप कुमार वर्मा, डॉ सतीश सिंह यादव,डॉ हुकुम सिंह,डॉ राजधारी यादव, दास कॉलेज के डॉ रविभूषण पाठक, गिन्दो देवी की डॉ इति अधिकारी, बिल्सी के डॉ पंकज सिंह,बाँके बिहारी महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ अवनीश कुमार,डॉ सरनाम सिंह, राजीव कुमार,कछला के डॉ जितेन्द्र नाथ मिश्रा आदि शामिल थे।