कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 09 अगस्त से शुरू होगी
बदायूं । आज जिला कांग्रेस कमेटी की एक आवश्यक बैठक अजंता होटल पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओंकार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष माननीय दीपक कुमार जी पूर्व मंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव कुमोद गंगवार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव भाई परवेज खान साहब भी उपस्थित रहे बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा की हमें विरासत में जो संस्कृति मीली है उस विरासत को सुरक्षित रखने के लिए हमारे केंद्रीय नेतृत्व द्वारा भारत जोड़ो एक यात्रा 9 अगस्त को शुरू की जाएगी जोकि बदायूं की हर विधानसभा में 15 किलोमीटर चलेगी पूरी यात्रा 75 किलोमीटर की होगी इस यात्रा का प्रारंभ आसफपुर के गाँव दाडी से होगा जहां से की हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने स्वतंत्रा मार्च दांडी मार्च शुरू किया था और इस यात्रा का समापन नगर पंचायत गुलिडया में होगा जहां की महात्मा गांधी का आवाहन पर नमक आंदोलन शुरू किया गया था इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री कुुमद गगंवार ने कहा कि आज सत्ता में बैठे लोग हमारी पार्टी से इस कदर घबराए हुए हैं की हमारी विरासत छीनने के लिए हर हथकंडा अपना रहे हैं परंतु कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो उनके इन हथकंडो से डरेगी नहीं बल्कि और मजबूती के साथ उसका जवाब देगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री परवेज अहमद साहब ने कहा कि भारत जोडो यात्रा के साथ-साथ हमें निकाय चुनाव की तैयारी बहुत मजबूती के साथ करनी है और निकाय चुनाव में हमें अपनी और अपनी पार्टी की उपस्थिति बहुत मजबूती के साथ दर्ज कराकर विजय की ओर बढ़ना है उन्होंने कहा हमारी बदायूं जनपद की कांग्रेस की सदस्यता फॉर्म वाली सदस्यता लगभग पूरी हो चुकी है लेकिन अब हमको डिजिटल सदस्यता के लिए भी आगे बढ़ना होगा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओंकार सिंह ने कहा जो भी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा हमको निर्देश मिलते हैं हम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर उनको पूरा करने का प्रयास करते हैं परंतु यह भारत जोड़ो यात्रा एक ऐसी यात्रा है जिस में हमको अपने पूर्वजों की धरोहर को सुरक्षित रखते हुए लोगों को भारत के साथ साथ कांग्रेस से भी जोड़ना है इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री सुरेश राठौर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री आतिफ खान महासचिव भाई राम रतन पटेल महासचिव अंकित चौहान ने भी कांग्रेस की धरोहर सुरक्षित रखने के लिए इस भारत जोड़ो यात्रा के लिए सफल बनाने में पूरी मेहनत के साथ सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बदायूं सदर के कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी रजनी सिंह ने कहा कि कांग्रेस के लोग सत्ता की नीतियों से डरने वाले नहीं है मजबूती के साथ जवाब देने के लिए सक्षम है ।महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमती सुनीता सिंहने आवास विकास की प्रतिष्ठित उपासना चौहान को उनकी दर्जनों महिलाओं के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराते हुए जिला महिला कांग्रेस का उपाध्यक्ष मनोनीत किया। युवक कांग्रेस के अध्यक्ष राजवीर सिंह यादव नगर कांग्रेस कमेटी बिसौली के अध्यक्ष हरिओम सिंह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ईशाक अहमद ब्लॉक कांग्रेस समरेर अध्यक्ष म्याऊ रामपाल शाक्य, ब्लॉक अध्यक्ष बिसौली के अध्यक्ष नरेश पाल सिंह जी महासचिव लोकपाल सिंह जी सचिव भाई नुसरत अली, मुनेंद्र कनौजिया जी, मोरपाल प्रजापति जी, सद्दाम हुसैन ने भी बैठक में अपने विचार रखे इस अवसर पर कांग्रेस के सैकड़ों पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अजंता होटल में बैठक के बाद सरदार पटेल चौराहे के पास में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय का उद्घाटन माननीय दीपक कुमार जी ,कुमद गंगवार जी और परवेज अहमद खान ने संयुक्त रूप से किया जहां पर की बिसौली क्षेत्र के के आलोक चौहान ,श्री कृष्ण पाल सिंह एवं दिनेश कुमार सिंह ने जिला कांग्रेस के महासचिव अंकित चौहान की प्रेरणा से कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की इन तीनों लोगों को जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओंकार सिंह ने जिला कांग्रेस कमेटी और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में जिम्मेदारी देने की भी घोषणा की।