बदायूं। जिला उद्यान अधिकारी ने अवगत कराया है कि औद्यानिक विकास योजना (राज्य सेक्टर) के अन्तर्गत अनुसूचित जाति/जनजाति कृषकों हेतु संकर कद्दूवर्गीय सब्जियॉ 6 हे0, संकर टमाटर 4 हे0, मसाला मिर्च 10 हे0, आई0पी0एम0 1 हे0, संकर शिमला मिर्च 4 हे0, खरीफ प्याज 5 हे0, गेंदा 4 हे0, मौन वंश/मौन गृह 25 के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। कृषक अपनी भूमि पर 0.1 से 0.2 हेक्टेयर तक उपरोक्तानुसार कार्यक्रम करा सकते हैं। इच्छुक कृषक लाभ लेने हेतु अपनी निजी भूमि के प्रपत्र, आधार कार्ड, फोटो, बैंक पासबुक की छायाप्रति सहित किसी भी कार्यदिवस में नवीन कलेक्ट्रेट भवन कमरा नंबर-33 व 34 कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, बदायूॅ में उपस्थित होते हुए पंजीकरण करा सकते हैं। कृषक स्वयं भी किसी कैफे आदि से भी उद्यान विभाग की वेबसाइट यूपी हार्टीकल्चर डॉट जीओवी डॉट इन पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। कृषक लाभार्थी चयन प्रथम आवक-प्रथम पावक के आधार पर किया जायेगा।