न्यूरिया। थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरिया जैसे निवासी जितेंद्र उर्फ अजगर को मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में तमंचे सहित बंदी बनाकर जेल भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार विगत 29 मई को थाना सुनगढ़ी के ग्राम भिखारीपुर निवासी मोहम्मद जफर की मोटरसाइकिल थाने के सामने से चोरी हो गई थी जिस के संबंध में मोटरसाइकिल स्वामी ने थाना न्यूरिया में नामजद तहरीर दी थी उसी के आधार पर पुलिस ने खोजबीन करती रही आज थाना न्यूरिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम टोंडलपुर चौराहे से ग्राम सिमरिया केसु निवासी जितेंद्र उर्फ अजगर को घेराबन्दी करके पकड लिया तलाशी के दौरान इनके पास से दो चोरी मोटरसाइकिल व देशी तंमचा बरामद हुआ एक थाना न्यूरिया के सामने से चोरी हुई थी व एक थाना कोतवाली पीलीभीत क्षेत्र से चोरी की हुई थी। सुमित राठौर रिपोर्टर न्यूरिया