सुपर किंग्स ने उझानी पैंथर्स को 6 विकेट से हराकर मैच जीता

उझानी।नगर के महात्मा गांधी फील्ड पर हो रहे लाला रामेश्वर प्रसाद वाष्णेय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलते हुए सुपर किंग्स ने उझानी पैंथर्स को हराकर जीत हासिल की।

सोमवार को लाला रामेश्वर प्रसाद वार्ष्णेय मेमोरियल उझानी प्रीमीयर लीग का सुवह का मैच उझानी पैंथर्स और सुपर सुपर किंग के बीच महात्मा गांधी फील्ड पर खेला गया जिसमे उझानी पैंथर ने पहले खेलते हुए 153 रन का स्कोर खड़ा किया।उझानी पैंथर की तरफ से खेलते हुए राहुल चोपड़ा ने 40 रन और वसीम अंसारी ने 24 रन बनाए।जबकि सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए इस मैच को 6 विकेट से जीतकर जीत हासिल कर ली।सुपर किंग्स की तरफ से सबसे अधिक खरगोश ने 46 रन बनाये और अनुराग ने 43 रन बनाए।
क्रिकेट मैच के मुख्य अतिथि विधायक शेखूपुर धर्मेंद्र शास्त्री, चेयरमैन दातागंज आकाश वर्मा, डॉ अमित राठौर ने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से परिचय लेकर मैच का शुभारंभ कराया।एम्मायरी गरिमा शर्मा और प्रतीक्षा गोस्वामी की पारी ने महत्वपूर्ण निर्णयों से मैच को आकर्षक बनाया जबकि क्रिकेट मैच की स्कोरिंग आकाश जैन,कमेंट्री कौशल शर्मा और व्यवस्थाओं में किशन चंद शर्मा, अंकुर वार्ष्णेय,आदर्श वार्ष्णेय, विवेक राष्ट्रवादी,अभिषेक चौहान, अमित प्रताप सिंह,प्रवीण कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

You may have missed