प्रधानमंत्री किसान सम्मान दिवस’में एक फरवरी से तीन फरवरी तक दूर होगी समस्याएं
लखनऊ। आज से प्रदेश के सभी जिलों में आज से इस अभियान की शुरुआत हो गई है. ये अभियान एक फरवरी से तीन फरवरी तक चलेगा. ये समाधान दिवस खासकर इनवैलिड आधार और आधार के मुताबिक नाम को सही कराने के लिए आयोजित किया जा रहा है.
किसी प्रकार की त्रुटि का समाधान करा सकते हैं किसान
पीएम किसान समाधान दिवस के जरिए ऐसे किसान, जिनका आधार नंबर या नाम गलत है या किसी प्रकार की त्रुटि है तो उसका समाधान किया जाएगा. किसी गलती के कारण पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ जो किसान नहीं ले पा रहे उनके पास एक मौका है.
करा लें डाटा में सुधार
ऐसे किसान एक फरवरी से तीन फरवरी के बीच में अपने विकास खंड के राजकीय बीज गोदाम पर आधार कार्ड और बैंक खाते के पूरे विवरण के साथ पहुंच कर अपना डाटा ठीक करा सकते हैं. इसके अलावा कोई और समस्या होने पर भी किसान समाधान दिवस में मदद मिलेगी.
इससे पहले कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिन किसानों को कम से कम एक किश्त मिली है, लेकिन उनका आधार संख्या में नाम या कोई और त्रुटि है, तो ऐसे किसानों का पूरा विवरण संबंधित बैंक से प्राप्त कर उनका पूरा सत्यापन करा कर डाटा ठीक करने के निर्देश दिए थे.
हर साल 6000 रुपये की आर्थिक मदद
देश के किसानों को खेती-बाड़ी के काम में मदद के लिए हर साल 6000 रुपये की आर्थिक मदद देती है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत देश के हर किसान के खाते में एक साल में 2,000-2,000 रुपये की तीन किस्त केंद्र सरकार द्वारा स्थानांतरण की जाती है. पीएम-किसान सम्मान योजना की किस्त के लिए किसानों को अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है. रजिस्ट्रेशन के दौरान आधार खाता संख्या , बैंक खाता संख्या और मोबाइल नंबर जैसी कई जानकारियां देनी होती हैं.
