मूसाझाग/बदायूं। विकासखंड समरेर की ग्राम पंचायत मौसमपुर में मेडिकल स्टोर के आड़ में क्लीनिक मानकों को ताक पर रखकर चल रहे हैं ।फर्जी क्लीनिक संचालक इलाज ब महंगी जांचों के नाम पर मरीजों को जमकर लूटा जा रहा है! जिसमें झोलाछाप डॉक्टर जांचों के नाम पर मरीजों से 200 से लेकर 500 रुपए तक वसूले जा रहे हैं! गर्मी का मौसम शुरू होने से मच्छरों का प्रक्रोप बढ़ गया है जिससे लोगों में मलेरिया व टाइफाइड आदि बीमारियां फैलने लगी है! संक्रामक बीमारियों के चलते मेडिकल संचालक मरीजों को तरह-तरह की जांचें लिख देते हैं मरीज जांच कराने पैथोलॉजी व क्लीनिक पर पहुंच रहे हैं, कुछ निजी मेडिकल व क्लीनिक संचालकों ने अपनी निजी पैथोलॉजी लैब खोल रखीं है जांच के नाम पर वह बड़ा मुनाफा कमा रहे हैं चिकित्सकों द्वारा मरीज जांच के लिए वहीं भेजा जाता है! जहां लैब संचालक से उन्हें मोटा कमीशन मिलता है! इस संबंध में बदायूं सीएमओ का कहना है कि हमारी एक टीम लगी हुई है फर्जी क्लीनिक एवं मेडिकल जांच करने में और हम दिखबाते हैं, अगर ऐसा कुछ पाया जाता है तो फर्जी मेडिकल एवं फर्जी क्लीनिक चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी!