शहीद दिवस के अवसर पर कार्यक्रम बिल्सी। तहसील क्षेत्र के ग्राम यज्ञ तीर्थ गुधनी में स्थित आर्य संस्कारशाला गुरुकुल के तत्वावधान में शहीद दिवस मनाया गया । सर्वप्रथम अमर सपूत भगत सिंह, सहदेव, राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । आचार्य संजीव रूप ने कहा “बलिदान व्यर्थ नहीं जाता, बलिदान के परिणाम सदैव हितकर होते हैं! यदि सरदार भगत सिंह राजगुरु सुखदेव जैसे वीर सपूतों ने आजादी के लिए अपनी कुर्बानी नहीं दी होती तो देश आज भी गुलाम होता! हम सभी को अपने राष्ट्र को सदा प्रथम रखना चाहिए, राष्ट्र की अस्मिता के लिए हमें अपने आप को समर्पित रखना चाहिए! आर्य संस्कारशाला गुरुकुल की शिक्षिका श्रीमती प्रज्ञा आर्य ने कहा “वीर शहीदों के चित्र आज भी हमारा जोश बढ़ाते हैं! राष्ट्रभक्ति सिखाते हैं ! आर्यसमाज के मंत्री अगरपाल सिंह ने कहा शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशा होगा। इस अवसर पर शाला के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए तथा यज्ञ किया।