उझानी। शनिवार की रात कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नसरुल्लापुर निवासी लालमन पुत्र कडडे को तीस लीटर देशी शराब के ग्राम रनऊ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया साथ ही ग्राम बरी का नगला निवासी राजेश पुत्र लटूरी को एक प्लास्टिक के बैग में तीस पब्बे देशी शराब के ग्राम छतुईया में सरकारी टयूववैल के सामने से, ग्राम फूलपुर निवासी हरि शंकर पुत्र सोहनपाल को तीस पब्बे देशी शराव के छतुईया फाटक के समीप से, ग्राम धौरेरा निवासी जीवन पुत्र सियाराम को तीस लीटर कच्ची शराव के अमीरगंज प्राथमिक स्कूल के पास से, ग्राम हरपालपुर निवासी अशोक पुत्र रामवकील को उन्सठ पब्बे देशी शराव के हुसैनपुर खेड़ा मार्ग से हरपालपुर जाने वाले तिराहे से व उझानी के मौहल्ला बहादुरगंज निवासी रवि शाह पुत्र नन्हें को मानकपुर पुलिया से तीस लीटर कच्ची शराव समेत गिरफ्तार किया।पुलिस ने गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तों के कब्जे से नब्बे लीटर देशी शराब व एक सौ निन्यानवे पब्बे देशी शराब बरामद की है।पुलिस पकड़े गये अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की है।