बदायूं। उच्च प्राथमिक विद्यालय दहेमू में त्रिदिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। जिला स्काउट प्रशिक्षक नंदराम शाक्य ने बच्चों को स्काउट ध्वज, राष्ट्रध्वज, नियम, प्रतिज्ञा, टोली निर्माण और स्काउट आंदोलन का प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान अनार सिंह यादव मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग बच्चों में देशभक्ति का जज्बा पैदा करती है। राजकीय हाईस्कूल के प्रधानाचार्य नवल किशोर ने कहा कि स्काउटिंग का प्रशिक्षण बच्चों को जीवन जीने की कला सिखाता है। प्रधानाध्यापक संतोष उपाध्याय ने बच्चों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर एसएमसी सदस्य सत्यप्रकाश, अजय पाल, रेखारानी शाक्य, दुर्गा रानी, ममता शाक्य आदि मौजूद रहीं।