बुलंदियों पर पहुंचने के लियें लगन व माता पिता का सहयोग बहुत जरूरी..अयान अहमद
राजधानी बाडी बिल्डिंग व मिस्टर दिल्ली कम्पटीशन में आयान ने मारी बाजी,बदायूँ का नाम किया रौशन
बदायूँ। शहर के मौहल्ला चौधरी सरायें निवासी अयान अहमद ने राजधानी दिल्ली के बदरपुर बाडर पर तेइस फरवरी को हुये बाडी बिल्डिंग कम्पटीशन व सत्ताइस फरवरी को मिस्टर दिल्ली कम्पटीशन में लगभग एक दर्जन मैडल जीतकर अपने परिवार का ही नहीं बल्कि अपने बदायूँ जिले का नाम रौशन किया है। परिजनों व परिचितों में खुशी की लहर है वही वधाई देने बालो का भी ताता लगा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक मौहल्ला चौधरी सरायें निवासी मंजूर भाई जूते बालो का नाम शहर सहित पूरे जिले भर में पहले से ही बहुत फेमस है ऊपर से उनके बेटे जुबैर अहमद उर्फ भयये भाई के मझले बेटे अयान अहमद ने राजधानी दिल्ली में हुये बाडी बल्डिंग कम्पटीशन व मिस्टर दिल्ली कम्पटीशनो में हिस्सा लेकर वहां लगभग एक दर्जन मैडल जीत कर अपने बदायूँ जिले का नाम रौशन किया है।
बुधवार को अपने स्थित निवास मौहल्ला चौधरी सरायें पर बाडी बिल्डर अयान अहमद ने पत्रकारों से रूबरू होते हुये बताया की बुलंदियों पर पहुंचने के लियें अपनी लगन के साथ साथ माता पिता व परिवार का सहयोग होना बहुत जरूरी है। बिना सहयोग के बुलंदियों पर पहुचना मुमकिन नहीं है। उन्होंने बताया की मुझे बचपन से ही पढाई लिखाई के साथ साथ बाडी बिल्डिंग का भी शौक था मेरी भावनाओं को मेरे माता पिता ने समझा और मेरा हमेशा हर मोड पर सहयोग भी किया। उनके सहयोग से मेरी भावनाओं को जो सहारा मिला मैं उसे भी नहीं भुला सकता।
श्री अयान अहमद ने बताया की तेइस फरवरी को राजधानी दिल्ली के बदरपुर बाडर पर हुये बाडी बिल्डिंग कम्पटीशन में मैने जाकर हिस्सा लिया जहां मैने बुजुर्गों व अपने माता पिता की दुआओं से वहां बाडी बिल्डिंग सीनियर में गोल्ड, बाडी बिल्डिंग जूनियर में गोल्ड, बाडी बिल्डिंग क्लासिक 75 किलोग्राम में गोल्ड ब्लू के अलावा मैन फिजिक्स सीनियर में ब्राउन व मैन फिजिक्स जूनियर में सिल्बर मैडल प्राप्त किया है। उसके बाद राजधानी दिल्ली में ही सत्ताइस फरवरी को हुये मिस्टर दिल्ली कम्पटीशनों में भी जाकर हिस्सा लिया और वहां भी मैने आप सब की दुआओं से विजय हासिल की और ओवर आल में सेकंड, जूनियर में गोल्ड, मैन फिजिक्स मे तीसरा स्थान प्राप्त कर तीन मैडल व शीडे जीती साथ ही मुझे संस्था द्धारा दस हजार रुपये का नगद पुरस्कार भी दिया गया।
श्री अयान ने बताया की राजधानी दिल्ली में हुये बाडी बिल्डिंग कम्पटीशनों में बदायूँ जिले का मेरे अलावा और कोई भाग लेने बाला नहीं था साथ ही पूरे उत्तर प्रदेश से भी बहुत कम खिलाड़ी लोग थे।
उन्होंने बताया की बीस मार्च को राजस्थान जयपुर में होने बाले मिस्टर नार्थ इंडिया बाडी बिल्डिंग कम्पटीशन में भाग लेने की तैयारियां कर रहा हूँ। आप लोगो की दुआएं साथ रहीं तो वहां भी अपने बदायूँ जिले का नाम रोशन करके ही आऊंगा।
मेरे परिजनों व मेरे परिचितों के साथ आप लोगो की दुआओं व आर्शीवाद से मुझे जो उपलब्धी हासिल हुई है मै उसे कभी नहीं भूला सकता हूँ।