सपा मुखिया आज कुशीनगर पहुँचे, खालिद परवेज से की गुफ्तगू,साथ मे मौजूद थे परवेज के पुत्र भी पूरे लाव लश्कर के साथ सपा प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में जुटे सपा मुखिया अखिलेश यादव के कहने पर प्रदेश भर में दौरा करके टीम के साथ सपा को कर रहे है मजबूत
कुशीनगर । फ़िल्म अभिनेता एव उद्योगपति खालिद परवेज सपा मुखिया अखिलेश यादव के खास सिपहसलारों में माने जाते है। बेटी के निधन की वजह से गमगीन होने के बावजूद वह अपने दोनों बेटों आशीर और अहमर परवेज के साथ ही अपने स्टाफ,समर्थको,टीम और गाड़ियों के लाव लश्कर के साथ सपा के चुनाव प्रचार में जुटे हुए है। सपा मुखिया अखिलेश यादव के कहने पर खालिद परवेज अपना फर्ज व सपा के प्रति समर्पण भाव व निष्ठा की वजह से प्रदेश के तमाम जनपदों का दौरा करके सपा को मजबूत कर रहे है। अब फ़िल्म अभिनेता व उद्योगपति खालिद परवेज अपनी टीम और गाड़ियों के लाव लश्कर के साथ बदायूँ से करीब 700 किलोमीटर दूर कुशीनगर पहुँच गए है। वह वहाँ तमकूई विधानसभा छेत्र में सपा प्रत्याशी उदयनारायण गुप्ता के समर्थन में डोर टू डोर जनसम्पर्क एव नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर रहे है। खासतौर से सपा प्रत्याशी के पक्ष में मुस्लिमों को भी लामबन्द कर रहे है। वह इस सीट पर सपा प्रत्याशी को मजबूत करने के लिए पूरी ताकत से जुटे हुए है। वह इसके अलावा सपा के कद्दावर नेता एव सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य के विधानसभा सभा छेत्र में भी दौरा करके उनके पक्ष में भी चुनाव प्रचार कर रहे है।