बदायूं । जिले में रविवार को उत्तर प्रदेश श्रमजीवी यूनियन की बैठक महेश्वरी विद्या मंदिर में आयोजित की गई । मुख अतिथि प्रदेश महामंत्री रमेश शंकर पांडेण्य की अध्यक्षता आयोजित की गई । प्रदेश महामंत्री रमेश शंकर पांडेण्य ने पत्रकारों के हित के लिए यूनियन ये संगठन हमेशा तैयार है। और रहेगा। एवं जिले मे पत्रकार की गतिविधियों पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि हमें संगठन को मजबूत करने के लिए पत्रकारो को एकजुटता की आवश्यकता है । और अपनी कलम को धार दे। और सच्चाई का साथ दे। किसी के दबाव में काम ना करें। श्रमजीवी यूनियन पत्रकारों की बीमा कराएगी साथ ही केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का भी लाभ दिलाने का भी अवाश्सन दिया साथ ही आर्थिक मदद के लिए भी यूनियन सरकारे से मदद दिलायेंगी जिससे पत्रकारों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। बैठक में श्रमजीवी यूनियन का गठन किया गया जिसमें शरद शखधार , छबीले चौहान, विनोद भारद्वाज एवं संतोष शर्मा को संरक्षक बनाया गया । जिला अध्यक्ष विष्णु देव चांडक , वेद भानु आर्य को जिला महामंत्री , सौरभ शंखधार को जिला कोषाध्यक्ष ,बिल्सी से सुधाकर शर्मा को सचिव बिसौली से आई एम खान को उपाध्यक्ष पंचू गोपाल को जिला सचिव नियुक्त किया गया है । दातागंज से अमन गुप्ता को सचिव, कुमार गांव से आजाद एवं आनंद कोहरवाल को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया है। बाकी रिक्त पदों की जल्द घोषणा की जाएगा सर्वसम्मति से सभी पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया।