रामकथा के लिये विशाल पण्डाल तैयार
शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानन्द महाविद्यालय, मुमुक्षु आश्रम में स्वाधीनता के अमृत महोत्सव एवं मुमुक्षु महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री राम कथा का शुभारम्भ कल दिनांक 25 फरवरी से होगा। श्री रामकथा के आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। कथा स्थल पर श्रोताओं के लिए भव्य पंडाल बनकर तैयार हो गया है। पुलिस अधीक्षक महोदय एवं नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा कथा स्थल का निरीक्षण किया गया। संकुल के द्वारा आयोजित इस धार्मिक आयोजन हेतु साधु संतों का आगमन भी प्रारंभ हो गया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 अनुराग अग्रवाल ने बताया कि 23 फरवरी की रात्रि को जागेश्वर, उत्तराखण्ड से स्वामी धर्मात्मानन्द तथा श्रीकृष्ण आश्रम, ब्रजघाट, हापुड़ से स्वामी सर्वेश्वरानंद जी मुमुक्षु आश्रम पधार चुकें है। वृंदावन से कथा व्यास श्री विजय कौशल जी महाराज आज रात तक आश्रम में पधारेगें। श्रीराम कथा दिनांक 25 फरवरी से आरंभ होकर दिनांक 03 मार्च तक चलेगी। कथा का समय दोपहर 1ः00 से 4ः00 तक रहेंगा। श्री राम कथा के श्रवण हेतु श्रद्वालुओं के आवागमन के लिए 8 बसों की व्यवस्था की गई है। यह बसें कपसेड़ा (स्टेट बैंक के पास) थाना कांट, बिस्मिल पार्क खिरनीबाग, सुभाष चौराहा, पोर्टलगंज तिलहर, जलालाबाद, तथा गुरगवां से प्रातः 11 बजें प्रस्थान करेगीं। इनमें श्रोताओं के आने जाने की निशुल्क व्यवस्था होगी ।
श्रीराम कथा के जनमानस के बीच प्रचार प्रसार के लिए एवं अधिकाधिक संख्या में आम जनता को इस पावन कार्यक्रम से जोड़ने के लिए दिनांक 24 फरवरी को दोपहर महाविद्यालय के शिक्षकों एंव विद्यार्थियों के द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली का प्रारंभ बाबा विश्वनाथ मंदिर से हुआ जहाँ पर महाविद्यालय के समस्त विभागों से लगभग 40 शिक्षक एवं 250 विद्यार्थी एकत्र हुए। बाइक रैली मंदिर से चलकर सदर, घंटाघर एंव चौक के रास्ते होते हुए मुमुक्षु आश्रम पहुँची। इस दौरान रैली में सम्मिलित प्रत्येक शिक्षक एवं विद्यार्थी का उत्साह दर्शनीय था। रैली में सम्मिलित प्रत्येक व्यक्ति के मुख से ‘‘जय श्रीराम’’ का उद्घोष हो रहा था। जनमानस में श्रीराम कथा के प्रति अगाध भक्ति एंव उत्सुकता की भावना हिलोरे लेते देखी गई। रैली में सम्मिलित शिक्षकों में एन0सी0सी0 आफीसर डॉ0 आलोक सिंह, डॉ0 संतोष प्रताप सिंह, डॉ0 गौरव सक्सेना, डॉ0 विकास खुराना, डॉ0 आदित्य कुमार सिंह, डॉ0 अजीत सिंह चारग, डॉ0 सुजीत वर्मा, डॉ0 संदीप वर्मा, डॉ0 पवन गुप्ता डॉ0 दुर्गविजय सिंह, डॉ0 रामशंकर पाण्डेय, डॉ0 बलवीर शर्मा, डॉ0 मनोज मिश्रा, डॉ0 अनिल यादव, अमित यादव , मृदुल शुक्ला, डॉ0 अमरेन्द्र यादव डॉ0 धर्मवीर सिंह, डॉ0 अमित राज चौहान, डॉ0 सन्दीप अवस्थी, रजत कुमार सिंह, सुमित सिंह, डॉ0 दीपक दीक्षित, डॉ0 सुरजीत वर्मा, डॉ0 संदीप दीक्षित, डॉ0 मंजीत सिंह, डॉ0 शैलेन्द्र, डॉ0 सर्वोत्तम, डॉ0 अभिषेक अवनीश सिंह चौहान, चन्दन गिरि, गोस्वामी,, मंजीत सिंह, सतेन्द्र यादव विपिन, जयेशदेव, अनमोल भारतीय, अमित सिंह, आदि सैकड़ो शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।