बदायूँ। राष्ट्रीय सेवा योजना सप्त दिवसीय शिविर के अंतर्गत गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय में प्रथम एवं द्वितीय इकाई द्वारा कार्यक्रम प्राचार्या डॉ वंदना शर्मा के निर्देशन में हुआ। सर्वप्रथम मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन कर मुख्य अतिथि जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा जी ने किया। उन्होंने बताया कि किसी भी देश का भविष्य और देश की तरक्की देश के युवाओं पर टिकी होती है। देश की युवा पीढ़ी अगर गलत रास्ते चले जाए तो निश्चित तौर पर देश अंधकार में चला जाता है। डिजिटल इंडिया मिशन के तहत भारत को डिजिटली सक्षम बनांना है। जिसके लक्ष्य है भारत को सुरक्षित और स्थिर डिजिटल बुनियादी ढाँचे का विकास, सरकारी सेवाओं को डिजिटल रूप से वितरित करना और नागरिको को डिजिटल साक्षरता प्रदान करना है।उसके बाद स्वयं सेविकाओं ने अपने क्षेत्र बजरंग नगर एवं सिरसा गांव जाकर महिलाओं को नशा मुक्ति एवं डिजिटल इंडिया मिशन के बारे में बताया।राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनीता सिंह ने बच्चों को घरेलू उपाय बताएं जिससे नशे से दूर रहा जा सकता है। कार्यवाहक अधिकारी सोनी मौर्य ने बच्चों को कुछ व्यायाम बताया कैसे नशे से दूर रहा जा सकता है। डिजिटल इंडिया मिशन के अंतर्गत स्वयं सेविकाओं को यह बताया गया कि किस प्रकार एक दूसरे से जुड़ सकते है एवं कंप्यूटर मोबाइल लैपटॉप आदि पर किस प्रकार डिजिटली सक्रिय रह सकते हैं।इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार की सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।