एनएसएस का “पंचम दिवस” “युवा संसद एवं आजादी का अमृत महोत्सव” को समर्पित

बदायूं। डी.पी महाविद्यालय सहसवान में राष्ट्रीय सेवा योजना के पंचम दिवस को “युवा संसद एवं आजादी का अमृत महोत्सव” विषय पर आधारित रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि नोडल अधिकारी डॉ राकेश जायसवाल रहे । विशिष्ट अतिथि डॉ दिलीप वर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति शास्त्र, डॉ संजय , असिस्टेंट प्रोफेसर ( इतिहास ) रहे।

शिविर के प्रथम सत्र में स्वयंसेवक कार्यक्रम अधिकारी डॉ मुकेश राघव एवं सहयोगी अधिकारी दिव्यांश सक्सेना, सना साजिद ,ऋतु सिंह, तृप्ति सक्सेना, डॉ नीलोफर ,भूपेंद्र, गुलनार जमील, सत्यपाल यादव के साथ अपने कार्य क्षेत्र प्रीतम नगर पहुंचे। वहां जाकर उन्होंने लोगों को देश के आजादी के बारे में एवं शहीदों के बारे में बताया साथ ही उन्हें स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। सना साजिद,गुलनार जमील, प्रभात सक्सेना के निर्देशन में भोजन व्यवस्था में आरती,संदली, क्रांति, रामजीत, कुबेर सिंह,कोमल ,यशी ने खाना बनाया।

द्वितीय सत्र बौद्धिक सत्र के रूप में मुख्य अतिथि बदायूं से नोडल अधिकारी एवं राजकीय में राजकीय महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राकेश जायसवाल रहे ।कार्यक्रम के शुभारंभ में मां शारदे के समक्ष दीप -प्रज्ज्वलन मुख्य अतिथि व वक्ता डॉ राकेश जायसवाल के कर कमलों द्वारा एवं पुष्पार्पण डायरेक्टर डॉ एम के सोलंकी जी व प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी के द्वारा किया गया। बदायूं से आये अतिथि डॉ दिलीप वर्मा व डॉ संजय ने अपने युवाओं को उनके दायित्व बताये।

स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए राकेश जायसवाल ने कहा -” युवा ही देश का भविष्य है, वही निर्माण करता है। युवा ही देश का कर्णधार है। हम बलिष्ठ होंगे तो राष्ट परिपक्व बनेगा।” इसके साथ ही स्वयंसेवकों ने “युवा संसद” विषय पर आधारित एक संसद गठित कर एवं नाटक के द्वारा संसद की कार्यवाही पर अपने अपने किरदार निभाये। जिसमें लोकसभा स्पीकर का रोल शाहनवाज ने ,बॉडीगार्ड का किरदार अलताफ रजा, आफताब ने निभाया ।वहीं प्रधानमंत्री का किरदार इमरत अली ने वित्त मंत्री कविता बनीं। सोन ने रक्षा मंत्री बन हर प्रश् का सटीक जबाब दिया।अर्शीन ने स्वास्थ्य मंत्री एवं शिक्षा मंत्री का किरदार ज्योति ने निभाया। विपक्ष में सोनू गौतम, रेहान,कंचन , इला सक्सेना ने प्रश्नों की बौछार कर दी। लोकसभा स्पीकर बने शाहनवाज ने शिक्षकों को भी मौका दिया और विद्यार्थियों के साथ संवाद हुए। डायरेक्टर डॉ एम के सोलंकी ने विद्यार्थियों के नवीन प्रयास की प्रशंसा की।
