मुजरिया। थाना क्षेत्र के ग्राम नसीरपुरनाथू में एक शादी समारोह के दौरान डीजे पर डांस करने को लेकर के दो पक्षों में गाली गलौज के साथ मारपीट होना शुरू हो देखते ही देखते तीन महिलाएं तथा दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें ओमवती पत्नी ओमप्रकाश उम्र 42 वर्ष निवासी बाजपुर थाना सहसवान देवेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी बाजपुर थाना सहसवान ओमवती अपने चचेरे भाई की शादी समारोह मैं अपने मायके में में शामिल हुई थी वहीं पड़ोस के भारत सिंह तथा उनका लड़का राहुल ,भरतसिंह निवासी नसिरपुरनाथू तथा भोपाल निवासी बरोलिया थाना बिल्सी ने लात घुसो से तथा सरिया से ओमवती के सिर में चोट लगी मारपीट में देवेन्द्र तथा जितेंद्र के गंभीर चोट आई हैं इनके खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया दूसरी ओर से हिराकली पत्नी भारत सिंह तथा फूलवाला के चोट आई है हिरकाली ने तीन लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा है जिसमे ओमवती की हलतनाजुक बनी है पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा है जबकि पति पत्नी ओमप्रकाश निवासी बाजपुर थाना सहसवान की हालत गंभीर बताई जा रही है पुलिस ने अभी तक दोनों में से किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है