बदायूं।मदर एथीना स्कूल में ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन युद्ध स्तर पर जारी है जिसमें कि शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ सह-शैक्षणिक कक्षाओं का आयोजन भी नियमित रूप से किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज खेल प्रशिक्षक विवेक कुमार सिंह द्वारा विद्यार्थियों को ताय-क्वान-डो का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्होंने बालक-बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस तथा अटैक के विभिन्न तरीके अपनी कक्षा के दौरान सिखाये। विद्यार्थियों ने बडे़ ही उत्साह से कक्षा में प्रशिक्षण प्राप्त किया। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि विद्यार्थियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए तथा शारीरिक रूप से मजबूत बनाने हेतु शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ शारीरिक प्रशिक्षण प्रदान करना भी आवश्यक है। अतः उनको ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान किसी भी प्रकार के प्रशिक्षण की व्यवस्था कराना भी हमारा दायित्व है।