जगन्नाथ कालोनी में किया जनसम्पर्क
आगरा। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने खतैना स्थित जगन्नाथ कालोनी में लोगों के घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया व दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के बाजपा प्रत्यासी को बहुतम के जिताने की अपनील की। पोस्टर वांटे और लोगों से बातचीत की। ढोल नगाड़ों संग जब स्मृति ईरानी जनसम्पर्क के लिए पहुंची तो लोगों ने उनका स्वागत पुष्प वर्, कर किया।
